Laddu Gopal Puja: घर में आज ही लाकर रखें लड्डू गोपाल, जानें श्रृंगार, भोग और स्नान के नियम
Laddu Gopal Puja Niyam: घर में लड्डू गोपाल को स्थापित करना काफी शुभ होता है. यही वजह है कि लोग लड्डू गोपाल को घर में लाकर स्थापित करते हैं. हालांकि, लड्डू गोपाल को लेकर कुछ नियम भी हैं.
Laddu Gopal Benefits: लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बने रहती है. लोग मंदिर में जाकर लड्डू गोपाल के दर्शन करते हैं और अपने कष्ट को दूर करने की कामना करते हैं. वहीं, कई लोग उन्हें घर में लाकर पूजा स्थल में स्थापित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि घर में लड्डू गोपाल को रखने से कई तरह के लाभ मिलते हैं. धन, शोहरत, मान-सम्मान में वृद्धि होती है. लोग लड्डू गोपाल को घर तो लेकर आ जाते हैं, लेकिन उनको रखने के नियम पता नहीं होते हैं. ऐसे में उनको घर में स्थापित करने के लाभ नहीं मिल पाते हैं.
हमेशा रखें साथ
लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप है, इसलिए उनकी देखभाल एक बच्चे की तरह की जाती है. यही वजह है कि उनको घर में कभी भी अकेला न छोड़कर नहीं जाना चाहिए. आप जहां भी जाएं, उनको हमेशा अपने साथ रखें.
स्नान
लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराना चाहिए. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. उनको स्नान कराते समय शंक का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि शंख में मां लक्ष्मी का वास माना गया है. स्नान में इस्तेमाल हुए पानी को फेंके नहीं, इसको तुलसी के पौधे में चढ़ा दें.
श्रृंगार
लड्डू गोपाल को अगर स्नान करा लिया है तो फिर उनके श्रृंगार करने की बारी आती है. उनको हमेशा धुले और साफ-सुथरे वस्त्र ही पहनाने चाहिए. इसके बाद भगवान को चंदन का टीका लगाकर जेवर आदि पहनाएं. ऐसा करने से लड्डू गोपाल काफी प्रसन्न होते हैं.
भोग
लड्डू गोपाल को दिन में 4 बार भोग लगाना चाहिए. उनको लगाए जाने वाला भोग सात्विक हो और उसमें प्याज, लहसुन का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही आपके किचन में जो भी सात्विक भोजन पकता है, उसका भोग भी लड्डू गोपाल को लगाया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)