Arjun Mahabharata Story: घमंड इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. अभिमान अगर किसी को हो जाए तो वो हर किसी को अपने से कम आंकने लगता है. अहम अच्छे, बुरे, सदाचारी और दुराचारी किसी को भी हो सकता है. महाभारत के युद्ध में कौरवों पर पांडवों की जीत के बाद अर्जुन (Arjun) को घमंड हो गया था. तब भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) ने कैसे उनका दंभ तोड़ा था, आइए इसके बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाभारत की लड़ाई विश्व की सबसे बड़ी लड़ाई थी. अर्जुन जब कर्ण जैसे महारथी, दुर्योधन जैसे महाबली और कौरवों की सेना को परास्त करने के बाद विजेता बन गए तो उनको लगा कि उनमें बड़ा पराक्रम है. उनके बाणों में बल है, पुरुषार्थ है. अर्जुन यही सब अपने मन में सवार करके युद्ध भूमि से लौट रहे थे. जब अपने शिविर के आखिर में पहुंच गए तो अर्जुन के सारथी भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि पार्थ रथ से नीचे उतर जाओ. तब अर्जुन ने कहा कि माधव आप सारथी हैं आप पहले उतर जाइए. तब श्रीकृष्ण ने कहा कि नहीं मित्र तुम पहले उतर जाओ.


विवाद बढ़ने पर धर्मराज युधिष्ठिर ने कहा कि अर्जुन, द्वारकाधीश अगर कोई बात कह रहे हैं तो उसमें जरूर कोई संकेत होगा. इससे अर्जुन को कुछ समझ तो आया नहीं, फिर भी वो भृकुटि पर ताव दिए हुए थोड़े अनमने भाव से रथ से नीचे उतर गए. इसके बाद जैसे ही सब लोग जाने लगे और भगवान श्रीकृष्ण जैसे ही रथ से उतरे, रथ में एक भयंकर विस्फोट हुआ और रथ छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया. अभिमान जिसके सिर पर सवार था, उस अर्जुन ने जब पलटकर देखा तो रथ जल रहा था. अब उसे ये तो समझ आ गया कि उनके सखा श्रीकृष्ण ने उनको रथ से उतरने के लिए क्यों कहा था, पर विस्फोट का कारण अभी भी उनकी समझ से बाहर था.


अब विनम्र भाव से अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा कि यह क्या लीला है? श्रीकृष्ण ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया कि पार्थ! युद्ध के दौरान रथ पर कई प्रकार की दिव्य शक्तियों का प्रयोग हुआ. तुम पर जिन घातक अस्त्रों का प्रयोग हुआ, उनका असर अब भी इस रथ पर था. लेकिन वो घातक शक्तियां सिर्फ इस वजह से काम नहीं कर रही थीं क्योंकि उस रथ पर मैं सवार था. अगर इस रथ से मैं तुमसे पहले उतर जाता अर्जुन तो युद्ध जीतने के बाद भी तुम जीवित नहीं होते. तब अर्जुन को यह एहसास हुआ कि विश्व की सबसे बड़ी विजय, जिसको वह अपना पराक्रम मान रहा है, वो केवल उसकी उपलब्धि नहीं बल्कि उसमें ईश्वर के उस अंश की सद्भावना है, जिसे मधुसूदन मनमोहन कन्हैया कहा जाता है.


(Disclaimer: ये स्टोरी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें