Never Offer Turmeric to Lord Shiva: भगवान शिव को देवों का देव कहा जाता है. उनका स्वभाव बेहद भोला है. अगर आप अंतर्मन से पूरी शुद्धि के साथ उन्हें याद करें तो वे हर किसी की फरियाद पूरी करते हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए अर्पित की जाने वाली सामग्री के बारे में पुराणों में अनेक तरीके बताए गए हैं. हालांकि 3 सामग्री ऐसी भी है, जिन्हें कभी भी भोले शंकर को अर्पित नहीं करना चाहिए वरना उनकी नाराजगी झेलनी पड़ जाती है. आइए जानते हैं कि वह सामग्री कौन सी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमकुम या सिंदूर


भगवान शिव (Lord Shiva Remedies) को महान तपस्वी यानी बैरागी माना गया है, जो दुनिया की मोहमाया से दूर रहकर हमेशा तपस्या में लीन रहते हैं. लिहाजा उन्हें कभी भूलकर भी सिंदूर या कुमकुम अर्पित नहीं करना चाहिए. ऐसा करना भोलेनाथ का अपमान माना जाता है और इससे वे रुष्ट भी हो सकते हैं. 


तुलसी की पत्तियां


तुलसी एक पवित्र पौधा है और इसमें मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. लेकिन हमें भगवान शिव (Lord Shiva Remedies) की पूजा में कभी तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए. कहा जाता है कि भगवान शिव ने तुलसी के पति असुर जालंधर का वध किया था. इसलिए तुलसी ने नाराज होकर भगवान शिव को अपने अलौकिक गुण वाले पत्तों से वंचित कर दिया था. जिसका हमें भी सम्मान करना चाहिए. 


हल्दी


हल्दी का संबंध सेहत और शारीरिक सौंदर्य के निखार से माना जाता है, जबकि भगवान शिव (Lord Shiva Remedies) इन सबसे कोसों दूर रहते हैं. यही वजह है कि वे हल्दी को पसंद नहीं करते है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति जाने या अनजाने में भगवान शिव को हल्दी अर्पित करता है तो इससे पुण्य फल मिलने के बजाय नुकसान की ज्यादा आशंका रहती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें