Magh Poornima 2023: चार शुभ योग में मनाई जाएगी माघ पूर्णिमा, भगवान विष्णु की कृपा से मिटेंगे सभी कष्ट
Magh Purnima 2023 Date: माघ पूर्णिमा को काफी पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन व्रत रखकर किसी पवित्र नदी में स्नान करने से कई सारे पुण्य की प्राप्ति होती है. इस बार माघ पूर्णिमा के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं.
Magh Purnima 2023 Importance: वैसे तो हिंदू धर्म में माघ महीने को बहुत महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है, लेकिन इस महीने की पूर्णिमा का काफी अधिक महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान करने से कई सारे पुण्यों के बराबर फल की प्राप्ति होती है. इस दिन जो लोग व्रत करते हैं, उनको 10 हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल मिलता है. इस दिन भगवान सत्यनारायण के साथ चंद्रमा और मां लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. इस बार का माघ पूर्णिमा इस मायनों में भी बहुत खास है, क्योंकि इस दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं.
तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 4 फरवरी 2023 को रात 9 बजकर 29 मिनट से लेकर 5 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से माघ पूर्णिमा 5 फरवरी को मनाई जाएगी.
शुभ योग
इस बार माघ पूर्णमा के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं. सबसे पहले दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से आयुष्मान योग बनेगा. इसके बाद सौभाग्य योग की शुरुआत हो जाएगी.वहीं, रवि पुष्य योग सुबह 7 बजकर 7 मिनट से लेकर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही सुबह 7 बजकर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.
महत्व
माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इंसान को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. बिगड़े काम दोबारा से बनने लगते हैं. इस दिन केसर युक्त खीर का भोग अवश्य लगाएं.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)