Mahashivratri 2024: व्यक्तित्व में निखार पाने के लिए महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, भोलेनाथ भी होंगे प्रसन्न
Mahashivratri 2024 Upay: पर्सनालिटी डेवलप करने के लिए यदि आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो जरूर करें, इसमें कोई बुराई नहीं नजर आती है यदि आप इसके साथ ही धार्मिक उपाय भी करें तो अति उत्तम रहेगा. इसके लिए आने वाली 8 मार्च की तारीख सबसे उपयुक्त है क्योंकि इस दिन महाशिवरात्रि है.
Mahashivratri 2024: पर्सनालिटी डेवलपमेंट यानी व्यक्तित्व विकास तो सभी के लिए आवश्यक होता है. आजकल तो इसके लिए बहुत से इंस्टीट्यूट क्लासेज लगाकर ट्रेनिंग भी दी जा रही हैं. हर कोई चाहता है कि उसका व्यक्तित्व इतना आकर्षक हो कि वह जिस किसी के भी सामने जाए, उसे हर हाल में प्रभावित करने में सफल हो जाए. युवाओं और खासतौर पर उनके लिए जो रोजगार की तलाश में लगे हैं और पर्सनालिटी के कारण ही वह असफल हो जाते हैं.
पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए धार्मिक उपाय
पर्सनालिटी डेवलप करने के लिए यदि आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो जरूर करें, इसमें कोई बुराई नहीं नजर आती है यदि आप इसके साथ ही धार्मिक उपाय भी करें तो अति उत्तम रहेगा. इसके लिए आने वाली 8 मार्च की तारीख सबसे उपयुक्त है क्योंकि इस दिन महाशिवरात्रि है.
इस तरह अभिषेक से बनाएं आकर्षक व्यक्तित्व
भगवान शंकर तो हर चीज के प्रदाता हैं और बहुत जल्द ही अपने भक्तों पर कृपा करते हैं. वह तो भक्त का भाव देखते हैं फिर भक्त कोई देव दैत्य या मनुष्य कोई भी हो. आकर्षक व्यक्तित्व पाने के लिए भगवान शिव का कुमकुम केसर और हल्दी से अभिषेक करना चाहिए. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के नीलकंठ स्वरूप का मानसिक ध्यान करते हुए आपको एक तांबे के पात्र में कुमकुम, केसर, हल्दी और पंचामृत भर कर पात्र को चारो तरफ से कुमकुम का तिलक करें और पात्र पर ओम उमाय नमः मंत्र का जाप करते हुए पात्र पर मौली बांधें.
इसके बाद पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए फूलों की कुछ पंखुड़ियां पात्र के जल में अर्पित करें. अब आपका जल अभिषेक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसके बाद पात्र के जल की धीमी धार बना कर शिवलिंग पर अभिषेक करते हुए शिव जी की आराधना करते रहें. अभिषेक पूरा होने के बाद अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करने की शिव जी से प्रार्थना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)