Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर जानें 14 का महत्व, इस दिन ये 14 शुभ काम मां लक्ष्मी को कर देते हैं प्रसन्न
Makar Sankranti Significance: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 15 जनवरी के दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति पर 14 का विशेष महत्व है. ऐसे मे इस दिन 14 शुभ काम करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
Makar Sankranti Daan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन इस बार 14 और 15 जनवरी को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बनी हुई है. 14 जनवरी के दिन सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत शुभ माना जाता है और इस दिन से शुभ और मांगलिक कार्य किए जाते हैं. इस दिन महिलाएं 14 सुहागिन की सामग्री या फिर 14 सर्दियों के कपड़े आदि का दान जरूरतमंद और गरीबों में दान करती हैं.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है, इस दिन 14 चीजों का ही विशेष महत्व क्यों है? बता दें कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर में सूर्य का प्रवेश मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इस दिन दान-स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. जानते हैं कि आखिर इस दिन 14 चीजों का ही दान क्यों किया जाता है.
क्यों करते हैं 14 वस्तुओं का दान
धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन 14 वस्तुओं के दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन एक जैसी 14 चीजों का दान जरूरतमंदों को किया जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 7 ग्रहों और 2 पक्ष (कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष) होते हैं. इसलिए ग्रहों की संख्या को दोगुना कर देते हैं और इसलिए 14 चीजों का दान किया जाता है. इससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं.
मकर संक्रांति पर करें ये 14 काम
1. नदी में स्नान-
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान या गंगाजल में काले तिल डालकर स्नान करने से हजारों गुना पुण्य की प्राप्ति होती है.
2. गाय को खिलाएं हरा चारा-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति के दिन शुभ अवसर पर गाय को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है.
3. तिल से करें हवन
कहते हैं कि मकर संक्रांति पर गाय के घी में सफेद तिल मिलाकर लक्ष्मी या श्री सूक्त का हवन करें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
4. इसलिए उड़ाते हैं पतंग
शास्त्रों के अनुसार इस दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है. इसकी शुरुआत भगवान श्री राम ने इसकी शुरुआत की थी. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पतंग उड़ाने से वो इंद्रलोक तक पहुंचती है.
5. करें तिल-गुड़ का सेवन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तिल को दरिद्रय नाशक के नाम से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति के दिन तिल-गुड़ का सेवन करने से शरीर में एनर्जी रहती है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
6. करें दान
मकर संक्रांति पर काले तिल, सफेद तिल, गुड़, सुहाग आदि की सामग्री का दान करने से दुर्भाग्य मिट जाता है.
7. लगाएं खिचड़ी का भोग
मकर संक्रांति पर चावल, दान, सब्जियों, गुड़, घी से बनी खिचड़ी का भोग लगाएं. मान्यता है कि इसके सेवन और दान से नवग्रह प्रसन्न होते हैं.
8. करें पितर तर्पण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितरों को प्रसन्न करने के लिए मकर संक्रांति के दिन तर्पण का विधान है. इससे घर में खुशहाली आती है और वंश वृद्धि होती है.
9. करें अनाज की पूजा
मकर संक्रांति पर नई फसल का आगमन होता है. ऐसे में इस दिन खेती से जुड़े उपकरणों की पूजा की जाती है. इससे सालभर अन्न-धन की कमी नहीं होती.
10. नया काम
इस दिन किसी नए काम की शुरुआत करना शुभ फलदायी रहता है. ऐसा करने से सूर्य की तरह भाग्य चमकता है. इतना ही नहीं, नए निवेश, नया व्यापार और नई नौकरी की शुरुआत करने से समृद्धि की प्राप्ति होती है.
11. शनि-सूर्य की पूजा
मकर संक्रांति के दिन सूर्य और शनि का मिलन होता है. इन दोनों क ग्रहों को कुंडली में खास माना गया है. इस दिन सूर्य पूजा से करियर में लाभ मिलता है. और शनि की पूजा से कष्टों का नाश होता है.
12. करें लक्ष्मी पूजा
मकर संक्रांति के दिन स्नान के बाद 14 कौड़ियों को गंगाजल से धोकर पूजा करें और ‘ॐ संक्रात्याय नमः’ मंत्र का कम से कम 14 बार जाप करें. तुलसी के पास घी का दीपक रखें. इसके अलावा इस दिन तिल के तेल का दीपक मुख्य द्वार पर रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
13. मंत्र जाप करें
मान्यता है कि मकर संक्रांति पर इस मंत्र ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा का 108 बार जाप करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
14. झाड़ू खरीदें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति पर झाड़ू खरीदने से धन लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)