Tuesday Fast Remedies: हिंदू शास्त्रों में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित है. इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत करते हैं. इस दिन अगर विधिपूर्वक व्रत रखा जाए,तो व्यक्ति को जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं सताती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि मंगलवार के दिन व्रत रखने से निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है. शास्त्रों में बताया गया है कि मंगलवार दिन हुनमान जी को समर्पित है. इसलिए उनकी कृपा पाने के लिए मगंलवार के दिन भक्त विधिपूर्वक व्रत रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के व्रत को लेकर कुछ खास नियमों का जिक्र किया गया है. जानें मंगलवार से जुड़ी कुछ खास बातें.


कब से शुरू करें मंगलवार का व्रत


अगर आप भी मंगलवार के व्रत शुरू करने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि मंगलवार के व्रत किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरू करें. अगर किसी खास मनोकामना पूर्ति के लिए ये व्रत रख रहे हैं, तो 21 या फिर 45 मंगलवार तक ये व्रत रखें. इसके बाद व्रत का उद्यापन किया जाता है. मंगलवार के दिन उद्यापन के समय ब्राह्मणों या पंडित जी को भोजन कराया जाता है.


हनुमान जी को क्यों समर्पित है मंगलवार


संकट पुराण के अनुसार कहते हैं कि मंगलवार के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इसी वजह से हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है.


मंगलवार व्रत के नियम


धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत के समय पवित्रता का खास ख्याल रखें. कहते हैं कि अगर आप मंगलवार के दिन व्रत रख रहे हैं, तो इस दिम मन को शांत रखें. ज्यादा से ज्यादा भगवान के नाम का स्मरण करें. बता दें कि मंगलवार के व्रत में नमक का सेवन नहीं किया जाता. व्रत के दौरान फलाहार किया जाता है. मंगलवार के दिन काले या सफेद वस्त्र पहनकर हनुमान जी की पूजा नहीं की जाती. व्रत के दौरान लाल रंग  के वस्त्र पहनना अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वाले को दिन में एक बार ही भोजन करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा के बाद ही अन्न ग्रहण करें.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)