नई दिल्‍ली/जम्‍मू : माता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. माता वैष्‍णो देवी के धाम त्रिकुटा की पहाड़ियों (Trikuta Hills) पर इस सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई है. बर्फबारी भी इतनी की वैष्‍णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) और भैरों मंदिर (Bhairon Temple) जाने वाले मार्गों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. अभी भी वहां बर्फबारी जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीजन की इस पहली बर्फबारी में भैरों मंदिर पर करीब 2 फीट बर्फबारी हुई, जबकि वैष्‍णो देवी भवन पर करीब एक फीट बर्फबारी हुई है. 



उधर, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. पटनीटॉप, नथाटॉप और बदरवा में भारी बर्फबारी हुई है. राजौरी-पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर भी भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते JAMMU-SRINAGAR राष्‍ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. वहीं, जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी बरिश हुई है.