Alwar News: पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने पंप हाउस का किया घेराव, सड़क जाम की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2267172

Alwar News: पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने पंप हाउस का किया घेराव, सड़क जाम की दी चेतावनी

Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर के वार्ड 35 में पानी की सप्लाई सही से नहीं होने से आक्रोशित महिलाएं पार्षद को लेकर पंप हाउस पहुंची. महिलाओं ने जल्द समाधान न होने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी. 

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: अलवर शहर के वार्ड 35 में पानी नहीं आया, तो वार्ड की 50 से अधिक महिलाएं पार्षद के घर पहुंची. वहां से पार्षद को अपने साथ लेकर पंप हाउस आई. पंप हाउस आने पर महिलाओं ने विरोध जताया. उन्होंने चेताया कि पानी का समाधान नहीं किया गया, तो रोड जाम करेंगे. वहीं, पार्षद ने कहा कि AEN उनका फोन नहीं उठाते हैं. जनता परेशान है. बहुत घरों में तो पानी की बूंद तक नहीं आ रही. अफसर सुन नहीं रहे. पानी की वितरण व्यवस्था खराब है. मनमर्जी करने से जनता परेशान है. 

कर्मचारियों की लापरवाही से गड़बड़ाई व्यवस्था
वार्ड पार्षद रविंद्र जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे 50 महिलाएं उनके घर पहुंच गई. उसके बाद हम सब पंप हाउस पर आए और पानी की मांग को लेकर पंप हाउस को घेरा. अब हालत ये है कि 5 मिनट भी पानी नहीं आया. आधे घरों में बिल्कुल पानी नहीं आया. कर्मचारियों के पानी के वितरण का सिस्टम सही नहीं है. मेरे वार्ड में 3 टैंकर लगाए हुए हैं. अब ये टैंकर कहां जाते है, पता नहीं चलता है. अधिकारी कहते हैं कि 3 घंटे पानी की टंकी भरी गई. 

सही ढंग से नहीं हो रही पानी की सप्लाई 
वहीं, आमजन का कहना है कि पानी का वितरण सही नहीं है. इस कारण कहीं तो बिल्कुल पानी नहीं आ रहा कहीं दो मिनट आता है. पार्षद ने कहा कि अफसर फोन नहीं उठाते हैं. एईएन बिल्कुल फोन नहीं उठाते हैं. यह समस्या वार्ड 36 के अल्कापुरी व फ्रेंड्स कॉलोनी में अधिक है. वहीं, महिला सुनीता ने कहा कि न बोरिंग का पानी आता है न सप्लाई का पानी आ रहा. अब टैंकर डलवाने के 500 रुपए खर्च करते हैं. दो-तीन महीनों से पानी की समस्या अधिक हो गई. इस कारण पार्षद को लेकर पंप हाउस पर पहुंचे है और विरोध प्रदर्शन किया है. यदि अब भी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो रोड जाम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: लक्ष्मणगढ़ में बोरिंग की झिरी में गिरा 5 साल का मासूम, बचाव का काम शुरू, पढ़ें बड़ी खबरें

Trending news