नई दिल्‍ली: जिस तरह कुंडली और राशि के मुताबिक रत्‍न-धातु धारण करने से बहुत लाभ होता है, ग्रह मजबूत होते हैं. उसी तरह धर्म और ज्‍योतिष में कुछ अन्‍य चीजों जैसे- रुद्राक्ष, तुलसी की माला आदि को भी बहुत महत्‍व दिया गया है. इन्‍हें धारण करने से चमत्‍कारिक नतीजे मिलते हैं. ऐसी ही एक और चीज है वैजयंती माला (Vaijayanti Mala). भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण को वैजंयती माला बेहद प्रिय है. वैजयंती सफेद रंग का एक फूल होता है, जो नीलिमा लिए हुए होता है. 


भगवान करते हैं धारण 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान विष्‍णु और भगवान कृष्‍ण वैजयंती माला को धारण करते हैं. जो भक्‍त वैजयंती के बीजों से बनी माला पहनते हैं उन पर श्रीकृष्‍ण और विष्‍णु जी की विशेष कृपा रहती है. वहीं इस माला को लक्ष्‍मी कारक माना गया है. लिहाजा यह माला पहनते ही जातक की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आता है. यह माला पहनने के कई अन्‍य लाभकारी फायदे भी हैं. कहते हैं कि जो भी व्‍यक्ति वैजयंती माला धारण करता है, उसे कभी नुकसान नहीं होता और उस पर काले जादू या तंत्र-मंत्र का असर नहीं होता है. 


- सोमवार या मंगलवार के दिन विधि-विधान से वैजयंती माला धारण करने से जिंदगी से नकारात्‍मकता खत्‍म हो जाती है और हर काम में सफलता मिलने लगती है. 
- वैजयंती माला पहनने से पैसों की तंगी खत्‍म हो जाती है. मां लक्ष्‍मी की कृपा से कुछ ही दिनों में आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है. 
- वैजयंती माला पहनने से मन शांत रहता है. गुस्‍सा नहीं आता है. 
- ऐसे लोग जो सामाजिक जीवन में खासे सक्रिय रहते हैं, उन्‍हें भी वैजयंती माला पहनना चाहिए. इससे उनका मान-सम्‍मान दिनों दिन बढ़ता जाता है. 
- कामकाजी महिलाओं को भी वैजयंती माला पहनने से बहुत लाभ होता है. 


यह भी पढ़ें: दिसंबर 2021 में आधा दर्जन ग्रह बदल रहे हैं राशि, जानिए किन लोगों के आएंगे अच्‍छे दिन


- शादी में देरी हो रहा हो तो गुरुवार या शुक्रवार के दिन विधि-विधान से वैजयंती माला धारण कर लें. कुछ ही दिन में रिश्‍ता पक्‍का हो जाएगा. 
- ऐसे लोग जो कला, लेखन या किसी अन्‍य रचनात्‍मक काम से जुड़े हों उन्‍हें यह माला धारण करने से नए-नए विचार आएंगे. 
- वहीं वैजयंती के बीज लक्ष्‍मी मंत्र से सिद्ध करके घर या दुकान में पैसे रखने की जगह पर रख लें. इससे हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)