नई दिल्‍ली: 10 दिन पहले गणेश चतुर्थी को अपने भक्‍तों के साथ रहने आए गणपति आज अनंत चतुर्दशी (19 सितंबर 2021, रविवार) को विदा लेंगे. अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति का जल में विसर्जन किया जाता है. इससे पहले विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं कि जाते-जाते विध्‍नहर्ता गणपति अपने भक्‍तों के सारे दुख भी ले जाते हैं. लिहाजा अपने दुखों से निजात पाने के लिए और जिंदगी को खुशियों से भरने के लिए आज अनंत चतुर्दशी को कुछ काम जरूर करें. साथ ही शुभ मुहूर्त में गणपति बप्‍पा का विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021) करें. 


गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021) का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) सुबह 09:11 से दोपहर 12:21 बजे तक रहेगा. इसके अलावा दोपहर 01:56 से 03:32 तक भी गणपति विसर्जन के लिए अच्‍छा मुहूर्त रहेगा. वहीं शाम को 04:30 से शाम के ही 6 बजे तक राहुकाल रहेगा. लिहाजा इस दौरान गलती से भी गणेश विसर्जन न करें.


ब्रह्म मुहूर्त सुबह: 04:35 से 05:23 तक 
अभिजीत मुहूर्त:  सुबह 11:50 से 12:39 तक 
अमृत काल: रात 08:14 से 09:50 तक 


यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2021: जानिए पितृ पक्ष में क्‍यों नहीं किए जाते कोई भी शुभ काम, बेहद अहम है वजह


गणपति विसर्जन के दिन जरूर करें ये काम 


गणपति को विदा करते समय उन्‍हें उनकी प्रिय चीजें जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से वे प्रसन्‍न होकर सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. लिहाजा गणपति को आज अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में विसर्जित करने से पहले पूजा आरती करें. उन्‍हें पीले या लाल रंग के नए वस्‍त्र पहनाएं. साथ ही उन्‍हें सिंदूर, दूर्वा घास, मोदक, केला और घी जरूर अर्पित करें. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)