New Year 2023 Remedies: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करने से पहले गणेश जी की नाम लिया जाता है और गणेश पूजन के साथ ही उस कार्य की शुरुआत की जाती है. 24 घंटे बाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में नए साल की शुरुआत हर कोई अच्छे तरीके से करना चाहता है. कहते हैं कि अगर साल का पहला दिन अच्छा गुजरता है, तो पूरा साल व्यक्ति का खुशियों के साथ गुजरता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसें साल की शुरुआत गणेश पूजन से करना लाभदायी रहता है. शास्त्रों में भी बताया गया है कि गणेश जी की पूजा से किसी भी काम की शुरुआत करने से वे कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. ऐसे में नए साल के पहले दिन गणेश जी की पूजा करने और उनके शक्तिशाली मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को 365 दिन किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं सताएगी. साथ ही, व्यक्ति का जीवन कष्ट मुक्त होगा. आइए जानते हैं गणेश जी के इन शक्तिशाली मंत्रों के बारे में. 


नए साल पर करें गणेश मंत्र का जाप 


- गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 11 दिन तक नियमित रूप से भगवान श्री गणेश का गायत्री मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को पिछले कर्मों के बुरे फलों से छुटकारा मिलता है. बता दें कि इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार अवश्य करें.इससे व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है. 


-   तांत्रिक गणेश मंत्र
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।


ज्योतिष अनुसार नियमित रूप से सुबह महादेव जी, पार्वती जी और  गणेश जी की पूजा करने के बाद इस मंत् के जाप को बहुत लाभदायी बताया गया है. कहते हैं कि कम से कम 108 बार इस मंत्र का जाप व्यक्ति के सभी दुख खत्म करता है. इस मंत्र का जाप करते समय सात्विकता का खास ख्याल रखें. 


- गणेश कुबेर मंत्र
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई जातक कर्ज में डूबा हुआ है, तो गणेश जी की पूजा के बाद इस मंत्र का जाप व्यक्ति की आर्थिक समस्याओं को दूर करता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति के धन के नए स्त्रोत भी खुलते हैं. 


- गृह क्लेश दूर करने के लिए


ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश. ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति,, करो दूर क्लेश


- विघ्न-बाधा दूर करने के लिए


ऊं एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात


-मनोकामना पूर्ण करने के लिए 


गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः। द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः॥


मान्यता है कि किसी भी तरह की इच्छापूर्ति के लिए इस मंत्र का जाप विशेष फलदायी है. इससे व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 


- करियर में सफलता पाने के लिए


ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)