Vastu Tips for Bathroom: अगर आपको अहसास हो रहा है कि बाथरूम में कोई वास्तु दोष है, जिससे आपको जीवन में नुकसान हो रहा है तो आप घबराएं नहीं. आप महज 5 रुपये की ये छोटी सी चीज खरीदकर बाथरूम में रख दें, जिससे आप दोषमुक्त हो जाएंगे.
Trending Photos
Vastu Upay for Bathroom: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व माना जाता है. अगर भरपूर मेहनत के बावजूद हमें जीवन में तरक्की नहीं मिल पा रही तो इसके पीछे वास्तु दोष भी एक वजह हो सकता है. वास्तु दोष लगने से जीवन में नकारात्मकता पसर जाती है और दरिद्रता का वास बनता है. ऐसी स्थिति में परिवार एक-एक पैसे के लिए तरसता रह जाता है. आज हम आपको बाथरूम के वास्तु दोष करने के उन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बिना घर में तोड़फोड़ किए भी अंजाम दे सकते हैं.
बाथरूम के वास्तु दोष दूर करने के उपाय
वॉश बेसिन को इस दिशा में लगाएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम के वास्तु दोष को दूर करने के लिए वॉशबेसिन को पूर्व, उत्तर या उत्तर पूर्वी दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इसी तरह बाथ टब को उत्तर पूर्व या पूर्व पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. जबकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरम दक्षिण पूर्वी कोने में लगाने चाहिए.
बाथरूम में रखें इस रंग की बाल्टी
अपने बाथरूम के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आपको उसमें नीले रंग की बाल्टी रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र में नीले रंग को शुभता और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि नीले रंग की बाल्टी बाथरूम में पसरी सारी नकारात्मकता को खत्म कर देती है.
इस रंग की दीवारें और टाइल्स लगवाएं
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार, बाथरूम में हल्का रंग शुभ माना जाता है. इसलिए बाथरूम की दीवारों पर हल्के रंग का रोगन करवाना चाहिए. साथ ही उसकी टाइलें भी हल्के रंग की होनी चाहिए. गहरे रंग की टाइलें आंखों को चुभने के साथ ही नकारात्मकता को भी लाती हैं.है.
कटोरी में रख दें नमक
यदि आपको अहसास होता है कि बाथरूम में वास्तु दोष लगा हुआ है तो आप शीशे की कटोरी में नमक भरकर रख दें. इस नमक को हर हफ्ते बदलना जरूर सुनिश्चित करें. इस उपाय से नकारात्मक ऊर्जा वहां टिक नहीं पाती और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
बाथरूम की दीवार पर लगाएं पिरामिड
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम के वास्तु दोष को दूर करने के लिए उसकी दक्षिण दिशा की दीवार पर पिरामिड लगा दें. मान्यता है कि यह उपाय करने से बाथरूम का वास्तु दोष दूर हो जाता है. इसके साथ ही परिवार में धन का आगमन भी शुरू हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)