Numerology: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का बहुत ही महत्व होता है. ज्योतिष को जानने और समझने वाले लोग जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकलाते हैं और इसी आधार पर यह बताते हैं कि आखिर कैसा गुजरेगा आपका साल. तो आज हम आपको मूलांक 5 से लेकर 9 तक के लिए बता रहे हैं कि इस साला इन मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 5


मूलांक 5 के लिए साल 2025 खास रहेगा. यह साल उनके लिए विशेष रूप से फलदायी रहेगा. क्योंकि, मूंलांक 5 का स्वामी बुध है. इस कारण साल 2025 में आप कोई बड़ा इनवेस्टमेंट कर सकते हैं. साथ ही इस साल आप उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर सकते हैं.


मूलांक 6


मूलांक 6 के लिए यह साल काफी शुभ होगा. 6 मूलांक वालों के घर इस साल शहनाई बज सकती है. मूलांक 6 के जातक अगर पैसा इनवेस्ट करना चाहते हैं तो उनके लिए भी यह साल बहुत ही अच्छा है. हालांकि नया साल में आपको मेहनत और लगन से काम करना होगा तभी आपको लाभ मिल सकता है.


मूलांक 7


मूलांक 7 को साल 2025 में उम्मीद से बेहतर परिणाम मिल सकता है. इस मूलांक का प्रतिनिधि केतु है ऐसे में यह साल आपके लिए काफी लकी साबित होगा. इस साल 7 मूलांक वाले जातक को परिवार और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना पड़ेगा.


मूलांक 8


मूलांक 8 शनि का प्रतिनिधि है. ऐसे में जिसका मूलांक 8 है वह इस साल परिवार के साथ समय बिताएं. साल 2025 में आपके लिए कॅरियर और व्यवसाय की स्थिति सही दिशा में चलती रहेगी.


मूलांक 9


जिनका मूलांक 9 है उनका प्रतिनिधित्व मंगल करता है. ऐसे में इस साल 9 मूलांक के जातक आक्रोश और अहंकार से बच कर रहें. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो जीवन में बिन बुलाए समस्याएं आ जाएंगी. इस दौरान अपने जीवन साथी की भावनाओं को भी जरूर समझें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)