Festival Season 2022 Date List: पितृ पक्ष यानी श्राद्ध के खत्म होने में अब केवल 2 दिन बचे हैं. 25 सितंबर को आखिरी श्राद्ध होगा, इसके साथ ही इस साल के पितृ पक्ष का समापन हो जाएगा. इसके अगले दिन यानी नवरात्रि की शुरुआत से देश में फेस्टिवल सीजन (Festival Season 2022) शुरू हो जाएगा. इस सीजन में नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा, करवा चौथ और शरद पूर्णिमा जैसे बड़े त्योहार आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस्टिवल सीजन में अरबों रुपये की शॉपिंग


इसी अवधि में कई बड़े व्रत भी आएंगे, जिसके चलते घर-परिवारों में खुशी का माहौल रहेगा. इसी फेस्टिवल सीजन में हर अरबों रुपये की शॉपिंग होती है, इसलिए कारोबारी जगत भी फेस्टिवल सीजन के आगमन को लेकर उत्साहित है और अभी से बिक्री की प्लानिंग को अंतिम रूप देने में जुटा है. यानी आप कुल मिलाकर कह सकते हैं कि 26 सितंबर से शुरू करके अक्टूबर अंत तक देश में खुशियां ही खुशियां पसरने वाली हैं. आइए जानते हैं कि इस फेस्टिवल सीजन (Festival Season 2022 Date List) में किस दिन कौन से त्योहार पड़ेंगे. 


फेस्टिवल सीजन 22 में पड़ने वाले त्योहारों की सूची (October 2022 Festival Date List)


25 सितंबर, रविवार: महालया, सर्व पितृ अमावस्या, पितृपक्ष समापन


26 सितंबर, सोमवार: शारदीय नवरात्रि शुरु, घटस्थापना, मां शैलपुत्री पूजा, महाराजा अग्रसेन जयंती,


03 अक्टूबर सोमवार: दुर्गा अष्टमी या महाष्टमी, कन्या पूजन, हवन


04 अक्टूबर मंगलवार: महा नवमी, नवरात्रि पारण


05 अक्टूबर बुधवार: विजयादशमी, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, रावण पुतला दहन, देवी अपराजिता पूजन


09 अक्टूबर रविवार: शरद पूर्णिमा, कोजागर पूर्णिमा व्रत, आश्विन पूर्णिमा


13 अक्टूबर गुरुवार: करवा चौथ


17 अक्टूबर सोमवार: अहोई अष्टमी व्रत


23 अक्टूबर, रविवार: धनतेरस, मासिक शिवरात्रि


24 अक्टूबर, सोमवार: दिवाली, लक्ष्मी पूजा, नरक चतुर्दशी


26 अक्टूबर, बुधवार: गोवर्धन पूजा, भाई दूज या भैया दूज


30 अक्टूबर, रविवार: छठ पूजा


महालया पर 25 सितंबर से होगी शुरुआत


बताते चलें कि भारत का यह सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन (Festival Season 2022) पूरे 30 दिनों तक चलता है. इसकी शुरुआत महालया यानी श्राद्ध के अंतिम दिन से होती है. इस बार महालया 25 सितंबर को है. इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं की आंखे बनाकर उन्हें अंतिम रूप दे दिया जाता है. इसके अगले दिन से 9 दिनों तक चलने वाला नवरात्रि पर्व शुरू हो जाता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु व्रत रखते हैं और मां दुर्गा के अलग-अलग 9 रूपों की आराधना में लीन रहते हैं. 


छठ पर्व के साथ संपन्न हो जाता है त्योहार


नवरात्रि खत्म होने के अगले दिन दशहरा मनाया जाता है, जिसमें बुराई पर अच्छाई की प्रतीक के रूप में रावण के पुतले का दहन किया जाता है. दशहरे के 20 दिन बाद दिवाली का पर्व आता है, जो देश का सबसे बड़ा सांस्कृतिक त्योहार है. दिवाली के 6 दिन बाद छठ पूजा आती है और इसके साथ ही एक महीने तक चलने वाला भारत का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन (Festival Season 2022) संपन्न हो जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें