नई दिल्‍ली: हथेली के निशान भविष्‍य के बारे में कई ऐसे महत्‍वपूर्ण संकेत देते हैं, जिन्‍हें समय रहते जान लिया जाए तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है और अच्‍छे मौकों को जमकर भुनाया भी जा सकता है. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हथेली पर बनी कुछ खास आकृतियां, चिन्‍ह, निशान बहुत खास होते हैं. ये निशान बड़ी दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही अशुभ निशानों के बारे में जानते हैं, जिनका हथेली में होना अच्‍छा नहीं माना जाता है. 


क्रॉस का निशान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- किसी रेखा या पर्वत पर क्रॉस का निशान होना अच्‍छा नहीं माना जाता है. यदि मंगल पर्वत पर क्रॉस का चिह्न बने तो जातक की जिंदगी बर्बाद हो सकती है. उसे जेल के चक्‍कर लगाने पड़ सकते हैं. कुछ मामले में तो लोग आत्‍महत्‍या तक कर लेते हैं. 


-  यदि शनि पर्वत पर क्रॉस का निशान बने तो व्‍यक्ति गंभीर चोट का शिकार हो सकता है. ये लोग किसी दुर्घटना, चोट का शिकार होकर या तो गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं या उनकी असमय मौत भी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: हर सीमा लांघने पर ही इन लोगों को मिलती है बड़ी सफलता, जरूर जान लें ये काम की बात


- केतु पर्वत पर क्रॉस का निशान होना जीवन में पारिवारिक समस्याओं का कारण बनता है. इसके कारण व्‍यक्ति को बहुत संघर्ष करना पड़ता है, वह अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाता है. 


- राहु पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो व्यक्ति की जवानी बहुत दुख में बीतती है. उसे या तो कोई गंभीर बीमारी हो सकती है या जीवन में बड़ी नाकामी, बदनामी का सामना करना पड़ सकता है. यह कारोबार में बड़े नुकसान का भी इशारा है. 


- बुध पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो व्यक्ति चोर, ठग या धोखेबाज हो सकता है. 


...लेकिन गुरु पर्वत पर होता है शुभ 


हथेली में क्रॉस के निशान को आमतौर पर अशुभ माना जाता है लेकिन गुरु पर्वत पर यह निशान होना शुभ परिणाम देता है. यह व्‍यक्ति की भाग्‍य वृद्धि करता है और उसे बड़ी कामयाबी दिलाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)