Budhaditya Yog 2025: आज धनु राशि में गोचर हुए ग्रहों के 'राजकुमार', बुध-सूर्य युति बनने से अगले 10 दिन मौज काटेंगी ये 4 राशियां, धन से भरेंगे भंडार
Advertisement
trendingNow12587260

Budhaditya Yog 2025: आज धनु राशि में गोचर हुए ग्रहों के 'राजकुमार', बुध-सूर्य युति बनने से अगले 10 दिन मौज काटेंगी ये 4 राशियां, धन से भरेंगे भंडार

Surya Budh Yuti 2025: आज वर्ष 2025 का पहला गोचर हुआ है. ग्रहों के राजकुमार बुध और राज सूर्य आज एक साथ धनु राशि में पहुंच गए हैं, जिससे बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है. इसके साथ ही 4 राशियों के भाग्य का सितारा आज से बुलंद हो गया है. वे अगले 10 दिनों तक राजसुख भोगेंगे.

 

Budhaditya Yog 2025: आज धनु राशि में गोचर हुए ग्रहों के 'राजकुमार', बुध-सूर्य युति बनने से अगले 10 दिन मौज काटेंगी ये 4 राशियां, धन से भरेंगे भंडार

Budhaditya Yog 2025 January Date: ज्योतिष गणना के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. आज ग्रहों के राजकुमार और राजा एक राशि में राशि में पहुंच गए हैं. जिससे बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है. इस योग की वजह से 4 राशियों का जैकपॉट निकलने वाला है. उन्हें अचानक कहीं से बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है या संपत्ति मिल सकती है. जॉब में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना भी बन रही है. बिगड़ी सेहत भी आज से सुधरनी शुरू हो सकती है. 

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, सौरमंडल के सभी 8 ग्रह सूर्य की परिक्रमा कर उनसे ऊर्जा प्राप्त करते हैं. इसलिए उन्हें ग्रहों का राजा कहा जाता है. वहीं बुध, सभी 9 ग्रहों में सबसे छोटे हैं. इसलिए उसे ग्रहों का युवराज पुकारा जाता है. वे सबसे जल्दी गोचर करने वाले ग्रह भी हैं. बुध ग्रह आज दोपहर 12.11 बजे धनु राशि में गोचर कर चुके हैं. इस राशि में सूर्य पहले से विराजमान हैं. ऐसे में सूर्य और बुध की युति होने से बुधादित्य राजयोग शुरू हुआ है. यह राजयोग 14 जनवरी 2025 तक रहेगा. इस गोचर के फलस्वरूप अगले 10 दिन 4 राशि के लिए बंपर लाभ वाले साबित होने जा रहे हैं. वे जो भी काम करेंगे, उसमें उन्हें सफलता मिलने के पूरे योग हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

बुधादित्य योग 2025 का राशियों पर प्रभाव 

मीन राशि

बुधादित्य राजयोग बनना मीन राशि के जातकों के लिए बहुत फलदायी साबित होने जा रहा है. इस शुभ योग की वजह से भाग्य आप पर पूरी तरह मेहरबान रहेगा. आपको अगले 10 दिनों में कई बड़े आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सब लोग सराहना करेंगे. आपके काम से प्रभावित होकर बॉस आपको बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. 

कन्या राशि

इस राशि के जातकों के लिए 4 से 14 जनवरी तक का समय बहुत सुखद रहेगा. नौकरी बदलने की सोच रहे जातकों के लिए अनुकूल समय शुरू हो चुका है. अपने नेटवर्कों का इस्तेमाल करते हुए नई जगह जॉब अप्लाई करना शुरू कर दें. आपको अच्छे पैकेज के साथ जॉब ऑफर लेटर मिल सकता है. धन के मामले में आप बेहतर स्थिति में रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आप जिंदगी के बेहतरीन पलों का आनंद लेंगे. 

वृषभ राशि

इस राजयोग के शुरू होने से आपके मन की कई मुरादें पूरी होने जा रही हैं. अगले 10 दिनों तक आप पर विभिन्न स्रोतों से धन की बरसात होने जा रही है. आपको पीएफ-ग्रेच्युटी या बीमा की राशि हासिल हो सकती है. सूर्य-बुध के आशीर्वाद से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है. आपके माता-पिता को पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है. 

तुला राशि

आज से इस राशि के जातकों का गोल्डन टाइम शुरू हो चुका है. आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलने की भरपूर संभावना रहेगी. आपकी समाज के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है, जो आपके नौकरी-कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करेगी. आपको किसी पुराने निवेश से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. समाज में आपको मान-सम्मान हासिल होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news