Paush Month 2024: 27 दिसंबर से शुरू हो रहा है पौष का महीना, आज ही नोट कर लें व्रत और त्योहार की तारीख
Paush Month Vrat 2023: पौष माह की शुरुआत 27 दिसंबर यानी कल से हो रही है. इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ेंगे. बता दें कि 25 जनवरी तक पौष का महीना रहेगा. आइए जानते हैं इस माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में.
Paush Month 2023 Festivals: सनातन धर्म में हर हिंदू माह का विशेष महत्व बताया गया है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक मार्गशीर्ष माह के बाद पौष माह की शुरुआत होती है. इस माह में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है. पौष माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं. इनमें लोहड़ी और मकर संक्रांति प्रमुख है. वहीं, पौष के महीने में पाक्षिक एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि समेत कई अन्य व्रत भी मनाए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में कई महापुरुषों का जन्म दिन भी मनाया जाता है. बता दें कि पौष माह की शुरुआत 27 दिसंबर से हो रही है और 25 जनवरी पौष पूर्णिमा तक पौष माह रहेगा. जानें इस माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में.
पौष माह में आएंगे ये व्रत और त्योहार
- 27 दिसंबर- मंडला पूजा है.
- 30 दिसंबर- अखुरथ संकष्टी चतुर्थी है. बता दें कि दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि के दिन का दिन गणेश जी को समर्पित होता है.
- 03 जनवरी- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी.
- 04 जनवरी- कालाष्टमी. ( इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की पूजा की जाती है).
- 07 जनवरी- सफला एकादशी. (सफला एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है. साल 2024 की पहली एकादशी होगी.
- 09 जनवरी- प्रदोष व्रत. (यह व्रत हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. बता दें कि इस दिन महादेव की पूजा का विधान है.
- 09 जनवरी- मासिक शिवरात्रि. हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.
- 11 जनवरी- पौष अमावस्या. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. साथ ही, पितरों का तर्पण और पिंड दान करने की भी परंपरा है.
- 14 जनवरी- चतुर्थी. इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से सभी कष्टों और दुखों से छुटकारा मिलता है.
- 14 जनवरी- लोहड़ी.
- 15 जनवरी- मकर संक्रांति. बता दें कि इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. और इसी के साथ खरमास समाप्त हो जात है.
- 16 जनवरी- बिहू. साथ ही स्कंद षष्ठी भी है.
- 17 जनवरी- गुरु गोबिंद सिंह जयंती.
- 18 जनवरी- मासिक दुर्गाष्टमी. इस दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना का दिन है.
- 20 जनवरी- मासिक कार्तिगाई है.
- 21 जनवरी- तैलंग स्वामी जयन्ती है.
- 21 जनवरी- पौष पुत्रदा एकादशी.
- 22 जनवरी- कूर्म द्वादशी है.
- 23 जनवरी- सुभाष चन्द्र बोस जयंती.
- 23 जनवरी- प्रदोष व्रत.
- 25 जनवरी- पौष पूर्णिमा. इस दिन पवित्र नदी में स्नान-दान आदि करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके अगले दिन से माघ माह की शुरुआत होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)