चंडीगढ़ में जल्द बनेगी हरियाणा की नई विधानसभा, केंद्र ने दी मंजूरी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2512565

चंडीगढ़ में जल्द बनेगी हरियाणा की नई विधानसभा, केंद्र ने दी मंजूरी

हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग बनने का रास्ता साफ हो गया है. हरियाणा की नई विधानसभा चंडीगढ़ में जल्द ही बनाई जाएगी.

 

चंडीगढ़ में जल्द बनेगी हरियाणा की नई विधानसभा, केंद्र ने दी मंजूरी

Haryana New Vidhan Sabha: हरियाणा सरकार चंडीगढ़ पर अपना दावा और मजबूत करने जा रही है. अब राजधानी चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार की अलग विधानसभा होगी. जिसके लिए केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. चंडीगढ़ प्रशासन हरियाणा सरकार को अलग विधानसभा बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन देगा. जबकि बदले में हरियाणा सरकार चंडीगढ़ को पंचकुला में 12 एकड़ जमीन देगी.

परेशानियां दूर, रास्ता साफ
केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद हरियाणा सरकार को चंडीगढ़ में जमीन अधिग्रहण में आ रही दिक्कतें दूर हो गई हैं. अब प्रशासन इस जमीन को आसानी से हरियाणा सरकार को ट्रांसफर कर सकता है. पर्यावरण विभाग से मंजूरी मिलने के बाद अब प्रशासन विधानसभा भवन के लिए रेलवे स्टेशन के पास 10 एकड़ जमीन हरियाणा सरकार को सौंपेगा.

जमीन के लिए हरियाणा 550 करोड़ देने को तैयार था
चंडीगढ़ में जमीन अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों से निपटने के लिए हरियाणा सरकार चंडीगढ़ प्रशासन को 550 करोड़ रुपये देने की भी तैयारी कर रही थी. लेकिन केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के बाद हरियाणा सरकार को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

अमित शाह ने दी मंजूरी
जुलाई 2022 में जयपुर में आयोजित NZC की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई विधानसभा के भवन के लिए चंडीगढ़ में भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके तहत चंडीगढ़ प्रशासन को रेलवे स्टेशन से आईटी पार्क तक जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन नई विधानसभा के लिए हरियाणा को देनी थी. जिसके बदले में हरियाणा को चंडीगढ़ को 12 एकड़ जमीन देनी थी. यह भूमि मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के पास पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र में आती है. जिस पर केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बदलाव किया है.

चंडीगढ़ और हरियाणा का हक मजबूत होगा
चंडीगढ़ वर्तमान में पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है. लेकिन अब अलग विधानसभा के बाद चंडीगढ़ पर हरियाणा सरकार का दावा और मजबूत हो जाएगा.

Trending news