नई दिल्‍ली: अंक ज्‍योतिष में 1 से 9 तक के सभी मूलांकों का संबंध किसी न किसी ग्रह से बताया गया है और वह ग्रह उस मूलांक के जातकों पर प्रभाव डालता है. मूलांक व्‍यक्ति के जन्‍म की तारीखों का जोड़ होता है. जैसे 8, 17 और 26 तारीख में जन्‍मे किसी भी व्यक्ति का मूलांक 8 होगा. अंक ज्‍योतिष के अनुसार मूलांक 8 के स्‍वामी शनि देव हैं. इस कारण इस मूलांक के जातकों पर शनि देव हमेशा मेहरबान रहते हैं और उन्‍हें खूब लाभ पहुंचाते हैं. 


हमेशा रहती है शनि की विशेष कृपा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 8 वाले जातकों पर हमेशा शनि देव की विशेष कृपा रहती है. वे ईमानदार, मेहनती और धैर्यशाली होते हैं. हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और सच का साथ देते हैं. ये लोग जिस काम में जुट जाएं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इसलिए इनका जिंदगी में सफलता पाना तय होता है. हालांकि बेहद सफल होने के बाद भी वे बहुत साधारण जीवन जीना ही पसंद करते हैं. ये लोग दिखावे में भरोसा नहीं करते हैं. बहुत पैसा कमाने के बाद भी वे पैसे का सदुपयोग ही करते हैं. 


यह भी पढ़ें: संकट के समय इन 4 बातों को रखें याद, चुटकियों में हल हो जाएगी हर समस्‍या


स्‍वभाव से होते हैं रहस्‍यमयी 


हालांकि ये लोग स्‍वभाव से बेहद रहस्यमयी होते हैं और अपने मन की बात किसी को आसानी से नहीं बताते हैं. इनका भरोसा जीतना आसान नहीं होता है. हालांकि जब ये किसी पर भरोसा कर लेते हैं तो उसके सच्‍चे दोस्‍त बन जाते हैं. ये दुनिया की परवाह किए बिना अपने उसूलों पर चलते हुए खुद राह बनाते हैं. उनकी यह खासियतें ही उनकी अलग पहचान बनाने में मदद करती हैं. ये हर चुनौती का न केवल डटकर मुकाबला करते हैं, बल्कि जीत कर ही दम लेते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)