Karwa Chauth Wishes & Quotes In Hindi: 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस मौके पर आप इन चुनिंदा टॉप 10 मैसेज से अपने पार्टनर को बधाइयां दे सकते हैं.
Trending Photos
Karwa Chauth Wishes & Message In Hindi: हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए बिना पानी ग्रहण किए व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी कल रखा जाएगा. इस अवसर पर आप अपने पार्टनर या जीवनसाथी को इन खूबसूरत मैसेज से करवा चौथ की बधाइयां दे सकते हैं.
1. सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth!
2. मेहंदी लगाई है हाथों पर
माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है।
Happy Karwa Chauth!
3. आपकी एक झलक मिलने से व्रत सफल हो जाए
बैठे हैं इंतजार में, आप आएं और व्रत पूरा हो जाए।
Happy Karwa Chauth!
4. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पतिदेव को
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
5. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth!
6. जैसे वीरावती को दिया सौभाग्यवती का वरदान
मां करवा वैसे ही बनाए रखना मेरे सुहाग पर अपना आशीर्वाद
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
7. सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
8. खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!
Happy Karwa Chauth!
9. आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर वर्ष मनाएं हम सभी ये त्योहार,
भर जाए हमारा दामन खुशियों के साथ,
कामना है बस तुम जीयो सालों साल.
हैप्पी करवा चौथ!!
10. चांद की चमक के साथ
सांसो की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना लिए
आई है यह खास रात !
Happy Karwa Chauth!