Ganesh Visarjan Astro Tips: गणेश विसर्जन से पहले कर लें ये खास काम, घर चलकर आएगा पैसा-समृद्धि!

Ganesh Visarjan 2022 Upay, Anant Chaturdarshi Upay: अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन किया जाएगा. 10 दिन का गणेशोत्‍सव गणपति बप्‍पा की कृपा पाने का सबसे उत्‍तम समय होता है. यदि कल गणेश विसर्जन से पहले कुछ खास काम कर लें तो जीवन की कई समस्‍याएं दूर हो सकती हैं. साथ ही घर में अपार सुख समृद्धि भी आएगी. ज्‍योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति, बेहतर स्वास्थ सुख, बुद्धि, समृद्धि, ग्रह दोष से मुक्ति पाने के लिए उपाय बताए हैं. यदि ये उपाय गणेशोत्‍सव के दौरान करें तो कई गुना ज्‍यादा फल मिलता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 08 Sep 2022-11:27 am,
1/5

धन प्राप्ति का उपाय: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए गणेश जी को गुड़ और गाय के घी से बना भोग लगाएं. इससे गरीबी दूर होगी और तेजी से आमदनी बढ़ेगी. 

2/5

मनचाहा जीवनसाथी पाने का उपाय: यदि विवाह में बाधा आ रही है या मनचाहा वर पाने में मुश्किल आ रही है तो गणपति को हल्‍दी में सिंदूर मिलाकर अर्पित करें और जल्‍द विवाह कराने की प्रार्थना करें. 

3/5

वाणी दोष दूर करने का उपाय: कुंडली में बुध कमजोर होने पर वाणी से संबंधित समस्‍याएं हो जाती हैं. जैसे तुतलाकर बोलना, अटककर बोलना, हकलाना, बुद्धि कम होना, तर्क शक्ति न होना आदि. इसे दूर करने के लिए अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश्‍ विसर्जन से पहले गणपति बप्‍पा को केले की माला बनाकर चढ़ाएं. इससे बुध ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देगा. 

4/5

सुख-समृद्धि पाने का उपाय: गणेश विसर्जन से पहले गणपति को दूर्बा और मोदक का पूरे भक्ति भाव से भोग लगाएं. फिर पूरा घर मोदक का प्रसाद ग्रहण करे. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. 

5/5

कामों में सफलता पाने का उपाय: विध्‍नहर्ता गणेश को 4 नारियल की माला बनाकर अर्पित करें. इससे सालों पुराने रुके काम भी बनने लगेंगे. साथ ही हर काम में सफलता मिलेगी. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link