Female Naga Sadhu: जानें कौन बनती हैं महिला नागा साधु, बेहद विचित्र होती है उनकी दुनिया

Mystery of Female Naga Sadhu: नागा साधुओं के बारे में वैसे तो सबने सुना होगा. कई लोगों ने तो उन्हें देखा भी होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि महिला नागा साधु भी होती हैं. हालांकि, कम ही लोगों ने उनको देखा होता है. आमतौर पर महिला नागा साधु कुंभ में ही नजर आती हैं. इनकी दुनिया बेहद रहस्यमयी होती है तो चलिए इनके इतिहास से पर्दा उठाते हैं.

चंद्रशेखर वर्मा Wed, 26 Apr 2023-8:31 pm,
1/6

महिला नागा साधु का नाम सुनते ही मन में अलग तरह के विचार आने लगते हैं कि क्या वह भी निर्वस्त्र रहती होंगी. उनकी दुनिया भी आम साधुओं की तरह होगी या महिला की तरह जीवन बिताती होंगी. 

2/6

महिला नागा साधु बनने के लिए महिलाओं को कठिन परीक्षाओं से गुजरना होता है. उनकी यह परीक्षा कई साल तक चलती है.

3/6

इस दौरान उनको ब्रह्मचर्य नियमों का पालन करना पड़ता है. जीवित ही अपने पिंडों का दान करना पड़ता है. 

4/6

सिर मुंडवाकर पवित्र नदी में स्नान करना पड़ता है. इसके बाद उन्‍हें महिला नागा साधु का दर्जा मिलता है. 

5/6

महिला नागा साधु बहुत दुर्लभ मौकों पर ही नजर आती हैं. खासकर कुंभ के मौके पर ही दिखाई देती हैं. 

6/6

पुरुष नागा साधु सार्वजनिक तौर पर भी नग्न ही नजर आते हैं, लेकिन महिला नागा साधु निर्वस्त्र नहीं रहती हैं. वह गेरुए रंग का बिना सिला हुआ वस्त्र धारण करती हैं.  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link