Money Horoscope: इन 4 राशि वालों के लिए बुरा साबित हो सकता है नवंबर का महीना, कहीं आप भी तो शामिल नहीं?

साल 2021 जाते-जाते बहुत कुछ अच्‍छा-बुरा देकर जाएगा. साल के आखिरी महीनों की बात करें तो नवंबर 2021 (November 2021) कुछ राशि वालों के लिए मुश्किल साबित हो सकता है. इस महीने 2 अहम ग्रहों की स्थिति में हो रहे बदलाव इन राशियों के जातकों को आर्थिक नुकसान कराएंगे. लिहाजा पैसे का लेन-देन करते समय बहुत सतर्क रहें.

1/5

मीन

इस राशि के जातक खर्च करते समय सावधानी बरतें वरना पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है. शॉपिंग करते समय सजग रहें. पत्‍नी और बच्‍चे इस महीने ज्‍यादा खर्च करा सकते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

2/5

धनु

धनु राशि के जातकों को इस महीने धन लाभ होगा लेकिन खर्च उससे ज्‍यादा होगा. अपने परिजनों की सेहत का ख्‍याल रखें. खासकर महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

3/5

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को भी इस महीने काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है. वे इस महीने जमकर शॉपिंग कर सकते हैं और आखिर में यह तनाव का कारण बनेगा. लिहाजा बहुत सोच-समझकर बजट बनाकर ही पैसे खर्च करें. 

4/5

मेष

बुध और सूर्य का राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों को इस महीने में अप्रत्‍याशित खर्चों का सामना कराएगा. लिहाजा इस दौरान सोच-समझकर पैसा खर्च करें. जहां तक संभव हो इस महीने ना तो किसी से कर्ज लें और ना ही दें. इसके अलावा सेहत का भी ध्‍यान रखें. 

5/5

बुध और सूर्य कराएंगे धन-हानि

नवंबर महीने (November 2021) की शुरुआत में ही 2 नवंबर 2021 को बुध (Budh) तुला राशि में प्रवेश करेंगे इसके बाद ग्रहों के राजा सूर्य (Surya) 16 नवंबर 2021 को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह बुद्धिमत्‍ता, धन के कारक ग्रह हैं. वहीं सूर्य सफलता-सेहत के कारक हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link