इन राशियों के लोगों पर शनि देव की रहती है विशेष कृपा, जीवन में नहीं रहता कष्ट
ज्योतिष में 9 ग्रह और 27 नक्षत्र के आधर पर 12 राशियों से संबंधित लोगों के स्वभाव और भविष्य का पता लगाया जाता है. सभी 12 राशियों से जुड़े लोगों का स्वभाव, व्यवहार और भविष्य अलग-अलग होता है. इसके अलावा लोगों की पसंद और नापसंद भी अलग होती है.
कुंभ
कुंभ राशि के लोग बेहद प्रभावशाली होते हैं. जुनूनी स्वभाव के होने के कारण इस राशि के लोग किसी काम को पूरा करने के बाद ही दम लेते हैं. इस राशि के ऊपर न्याय के देवता शनिदेव की विशेष कृपा रहती है. यही कारण है कि कुंभ राशि के जातक मेहनत करने से जी नहीं चुराते हैं.
मकर
मकर राशि के जातकों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. ऐसा इसिलिए क्योंकि इस राशि पर शनि का आधिपत्य होता है. इस राशि के स्वामी शनिदेव माने गए हैं. शनि देव की कृपा से इस राशि के लोग काफी कर्मठ और जुनूनी होते हैं. साथ ही इस राशि के लोग समय से पहले अपना काम पूरा करने पर भरोसा रखते हैं. मेहनती होने की वजह से इस राशि के लोगों को शनिदेव का आशीर्वाद मिलता रहता है.
कन्या
कन्या राशि को लोग काफी मेहनती और संघर्षशील माने जाते हैं. साथ ही इस राशि के लोग मिलनसार स्वभाव के होते हैं. बड़ी से बड़ी चुनौतियों का हिम्मत से सामना करते हैं. यही कारण है कि इस राशि के लोग जीवन में काफी तरक्की करते हैं. दरअसल कन्या राशि में बुध ग्रह प्रबल होता है. बुध और शनि की मित्रता रहती है. इस कारण कन्या राशि के जातक बिजनेस में कुशल होते हैं. साथ ही इस राशि के लोगों को शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है.
वृषभ
इस राशि के लोग कड़ी मेहनत पर भरोसा रखने वाले माने जाते हैं, इसलिए इनके लिए कोई काम असंभव नहीं होता. मेहनत की बदौलत किसी भी चीज को आसानी से हासिल कर लेते हैं. वृषभ राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य रहता है. जिस कारण इस राशि के लोग गुणवान होते हैं. ये समय को महत्व देते हैं और हर काम को समय से पूरा करने की चेष्टा रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र और शनि का आपस में मित्रता का भाव रहता है. इसलिए वृषभ राशि के लोगों पर शनि की कृपा रहती है.
कैसे मिलेगी शनि देव की कृपा
शनि देव को न्यायकर्ता माना जाता है. इंसान के द्वारा किए जाने वाले कार्म और उसके फल के पीछे शनि ही हैं. व्यक्ति की आजीविका, रोग और संघर्ष शनि के द्वारा ही निर्धारित होते हैं. शनि को प्रसन्न करके इंसान जीवन के कष्टों को कम कर सकता है. साथ ही करियर और धन के मामले में भी सफलता पा सकता हैं.