Pitra Paksha Daan Niyam: पितृपक्ष में स्नान, दान और तर्पण का बहुत महत्व माना जाता है. मान्यता है कि श्राद्ध कर्म, तर्पण आदि के साथ दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों का आशीर्वाद देते हैं. आज से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है. पितृ पक्ष में किया दान 100 गुना फल देता है. हालांकि दान को लेकर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में कुछ चीजों का दान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इससे पितर वंशजों से नाराज हो जाते हैं और उन्हें जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही, पितृदोष भी लगता है. ऐसे में जानते हैं, ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें पितृपक्ष के दौरान दान करने से बचना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पितृ पक्ष में न करें इन चीजों का दान 


बासी और जूठा खाना


पितृ पक्ष में अन्न का दान सबसे अच्छा माना जाता है. अन्न का दान करने से कई गुना पुण्य की प्राप्ति होती है. लेकिन पितृ पक्ष के दौरान जूठा और बासी खाना किसी को दान करना पाप का भागीदार बनाता है. इससे पितर नाराज हो जाते हैं इसलिए भूलकर भी बासी-जूठा खआना किसी को दान न करें. कोशिश करें कि लोगों को शुद्ध और ताजा पका खाना खिलाएं. इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.


पुराने कपड़े


पितृ पक्ष के दौरान पुराने कपड़े और जूते-चप्पल का दान करना भी अच्छा नहीं माना जाता. इससे पितृदोष के साथ-साथ राहु दोष भी लगता है. पितृ पक्ष के दौरान नए वस्त्रों का दान कर सकते हैं.


काले कपड़े


पितृ पक्ष के दौरान कपड़ों का दान करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि काले कपड़ों का दान न करें. इससे पितर नाराज हो जाते हैं. इस दौरान सफेद कपड़ों का दान शुभ माना जाता है.


लोहे के बर्तन


लोहे के बर्तन का दान पितृ पक्ष में नहीं किया जाता. पितृ पक्ष में लोहे के बर्तन का दान नहीं करना चाहिए. इससे पितृदोष लगता है. पितृ पक्ष में स्टील के बर्तन का दान कर सकते हैं.


तेल का दान


पितृ पक्ष में तेल का दान शुभ नहीं माना जाता. पितृ पक्ष में तोल का दान करने से पितर नाराज हो जाते हैं. खासकर सरसों के तेल का दान पितृ पक्ष में नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आप काला तिल, चावल, जौ आदि का दान कर सकते हैं.


Astro Tips: कुंडली में मजबूत स्थिति में है ये ग्रह तो किस्मत पलटने में नहीं लगेगी देर, खूब एशो-आराम से कटेगा जीवन


 


24 घंटे बाद फिर से शुरू होगा इन राशि वालों का गोल्डन पीरियड, भाग्य का दरवाजा खटखटाएंगी मां लक्ष्मी
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)