Pukharaj pahanane ke labh: रत्नों का संसार बहुत ही विशाल है, तरह तरह के रत्न अपने गुणों के कारण कभी अचरज तो कभी दुविधा में भी डाल देते हैं. रत्न धारण करने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप किस ग्रह को पावरफुल बनाने के लिए रत्न पहन रहे हैं अथवा आप किस परेशानी का निवारण करना चाहते हैं. रत्नों के भंडार में एक रत्न है टोपाज, यह अलग अलग रंगों में बाजार में मिल जाता है. टोपाज (पुखराज) धारण करने से धन लाभ के साथ ही कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. इतना ही नहीं इसे धारण करने वाले का सेल्फ कॉन्फिडेंस भी इम्प्रूव होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुखराज पहनने के फायदे
टोपाज को धारण करने वाले लोगों में आत्मबोध का भाव जाग्रत होता है, इसके साथ ही क्रोध और तामसिक भावनाओं को शांत करने के लिए भी इस रत्न का इस्तेमाल किया जाता है. कई लोगों को बुरे सपने आते हैं, इन सपनों के कारण उनकी नींद डिस्टर्ब हो जाती है. ऐसी स्थिति में भी परेशानी व्यक्ति को भी टोपाज पहनने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि टोपाज के पहनने के बाद से ऐसे डरावने और भयावह सपनों से मुक्ति मिल जाती है. कुछ लोग तो टोपाज इस लिए भी धारण करते हैं कि उनमें आकर्षण शक्ति पैदा हो ताकि लोग उनकी ओर आकर्षित हों. 


यदि किसी व्यक्ति में ईर्ष्या द्वेष की मात्रा अधिक है या रोग हो जाते हैं अथवा नेगेटिविटी रहती हो या फिर जादू टोना का प्रभाव महसूस होता हो तो टोपाज पहनने से इस तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. जिस महाकाल के दर्शन करने वालों को अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता उसी तरह टोपाज धारण करने वालों की असामायिक मृत्यु से रक्षा होती है. इतने अधिक गुण होने के कारण ही लोग टोपाज को पसंद करते हैं. किसी योग्य ज्योतिष के सुपर विजन में पहने क्योंकि कुंडली के अनुसार यह रत्न आपके फेवर में होना चाहिए नहीं तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)