Ram Barat: अयोध्या से निकल चुकी है प्रभु राम की बारात, जानें किस-किस रूट से जाएंगे बाराती
Ram Barat: इस बारात में भारी संख्या में प्रभु राम के अनन्य भक्त शामिल होंगे. गाजे-बाजे के साथ निकली इस बारात की छटा देखते बन रही है. जिन-जिन जगहों पर बारात रुकेगी वहां सुरक्षा के साथ-साथ स्वागत के भव्य इंतजाम किए गए हैं.
Ram Barat: श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव को लेकर अयोध्या से जनकपुर के लिए बारात निकल चुकी है. विवाहोत्सव को लेकर हर जगह तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बारात को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामसेवक पुरम से भगवान राम की 'बारात यात्रा' निकली. इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है. इस यात्रा के दौरान कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर बारात को रोककर भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा.
बारात यात्रा का रूट चार्ट
26 नवंबर यानि कि आज राम जी की बारात अयोध्या से प्रस्थान कर चुकी है. यह बारात 28 नवंबर को बिहार के बक्सर पहुंचेगा जहां इसका ब्रह्म स्थान चौराहा पर स्वागत किया जाएगा. 29 नवंबर को सुबह पाटलिपुत्र (पटना) होते हुए हाजीपुर पहुंचेगा जहां इसका भव्य तरीके से स्वागत होगा. बारात 30 नवंबर को कांटी से प्रस्थान कर शिवहर के रास्ते होते हुए रुन्नीसैदपुर पहुंच जाएगा यहां पहुंचने के बाद पुनौरा धाम में बारात रात्रि विश्राम करेंगा.
अहिल्या स्थान में होगा भोजन
1 दिसंबर यानि कि रविवार के दिन बारात पुनौरा धाम से पुपरी के लिए निकलेगा. इसके बाद बारात में शामिल लोग अहिल्या स्थान में भोजन करेंगे और बेनीपट्टी में रात्रि विश्राम. वहीं 2 दिसंबर को बेनीपट्टी से मधवापुर-मटिहानी पहुंचेगा जबकि 3 दिसंबर को मिथिला का नगर भ्रमण करेगा.
4 दिसंबर को समधी मिलन
4 दिसंबर के दिन दशरथ मंदिर के प्रांगण में समधी मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहीं 5 दिसंबर को धनुषा धाम दर्शन और दोपहर में मटकोर का मुहूर्त है. 6 दिसंबर के दिन बरबीघा मैदान में रात्रि को विवाहोत्सव संपन्न होगा. जिसके बाद 7 दिसंबर को राम कलेवा और सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा.
बारात लौट जाएगी गोरखपुर
8 दिसंबर के दिन बारात वीरगंज में रात्रि विश्राम करते हुए 9 दिसंबर के दिन बारात वीरगंज से मोतिहारी, गोपालगंज, कुशीनगर होते हुए गोरखपुर की ओर लौट जाएगी. इस बारात में भारी संख्या में प्रभु राम के अनन्य भक्त शामिल होंगे. गाजे-बाजे के साथ निकली इस बारात की छटा देखते बन रही है. जिन-जिन जगहों पर बारात रुकेगी वहां सुरक्षा के साथ-साथ स्वागत के भव्य इंतजाम किए गए हैं.