नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी ग्रह की युति होती है तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस वक्त मकर राशि में मंगल, बुध, शुक्र और शनि की युति हो रही है. ग्रहों के इस युति योग से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. मकर राशि में चतुर्ग्रही योग से 4 राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं इस बारे में. 


मेष (Aries)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस राशि के 10वें भाव में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. चतुर्ग्रही योग के प्रभाव से बिजनेस में आर्थिक लाभ होगा. नई नौकरी का प्रस्ताव या जॉब में प्रमोशन का योग बनेगा. इसके अलावा आर्थिक पक्ष मजबूत रहने की प्रबल संभावना है. कुंडली का दसवां भाव करियर और कर्म को दर्शाता है.


वृषभ (Taurus)


भाग्य स्थान पर चतुर्ग्रही योग बन रहा है. चतुर्ग्रही के शुभ प्रभाव से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वह पूरा होगा. करियर में तरक्की के प्रबल योग हैं. बिजनेस में आर्थिक वृद्धि के साथ-साथ काम का विस्तार भी होगा. 


यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए चमत्कारी है ये माला, मन भी रहता है बिल्कुल शांत


तुला (Libra)


सुख भाव में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है. चतुर्ग्रही योग के प्रभाव से सुख के साधनों में वृद्धि होगी. नौकरी में सैलरी बढ़ सकती है. इसके साथ ही जो काम लंबे समय से अटका पड़ा था वह पूरा होगा. व्यापार में आर्थिक निवेश से आर्थिक लाभ हो सकता है. 


वृश्चिक (Scorpio)


पराक्रम भाव में चतुर्ग्रही योग बन रहा है. इस योग के प्रभाव में पराक्रम में वृद्धि होगी. साथ ही कार्यस्थल पर यश मिलेगा. परिवार में भाई-बहनों से आर्थिक सहयोग मिलेगा. शत्रुओं पर विजय हासिल कर सकते हैं. व्यापार में धन लाभ होगा. इसके अलावा आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)