Sankashti Chaturthi Kab Hai: क्या आपके जीवन में भी बाधाएं आ रही हैं जिनके कारण सफलता मिलना तो दूर, कोई काम बनता हुआ भी नहीं दिख रहा है. यदि ऐसा है तो आने वाले 11 मार्च, शनिवार को आप गणपति जी का पूजन करना न भूलें. गणेश जी आपके जीवन की सारी विघ्न-बाधाओं को दूर करके आपको खुशहाल जीवन दे सकते हैं. आपको खूब तरक्‍की और पैसा दे सकते हैं. यह दिन गणेश जी की कृपा पाने के लिए बहुत खास दिन है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संकष्‍टी चतुर्थी दूर करेगी सारे संकट 


11 मार्च शनिवार को चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जिसे संकष्टी गणेश चतुर्थी भी कहते हैं. यदि गणेश चतुर्थी के दिन विधि विधान से श्री गणेश जी का पूजन किया जाए तो पूजा करने वाले की प्रार्थना कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है. गजानन अवश्य ही अपने भक्तों के जीवन से कष्टों को दूर कर उन्हें सुख, समृद्धि और संपन्नता प्रदान करते हैं. इसी कारण से उन्हें विघ्नहर्ता, संतापहर्ता, मंगलमूर्ति आदि नामों से संबोधित किया जाता है. जिस तरह शास्त्रों में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों को एक ही पारब्रह्म के तीन स्वरूप बताया गया है. उसी तरह से गजानन गणेश जी को ब्रह्मा का ही विग्रह बताया गया है. भारतीय धर्मशास्त्रों में गजानन, गणपति, विनायक, गणेश, एक दंत, दयावंत, चार भुजाधारी आदि अनेकों नामों से पुकारा जाता है. 


गणपति के पूजन में जरूर अर्पित करें ये चीज 


गौरी के मानस पुत्र को चंद्रमा जैसी कांति वाला, शुक्ल परिधान धारी, प्रसन्न चित्त रहने वाला, भक्तों के संताप को हरने वाले, उमा के सुत, शंकर सुवन, लंबोदर, आदि भी कहा गया है. ऋग्वेद के अनुसार वह बुद्धि श्रेष्ठ हैं जिनके बिना कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सकता है. गणपति के पूजन में दो बातों का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए. पहला, उन्हें दूब घास बहुत प्रिय है इसलिए पूजा में दूबा जरूर अर्पित करें, इससे वह बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं, दूसरा, उन्हें कभी भी तुलसी दल नहीं चढ़ाएं. ऐसा करना गणपति बप्‍पा को नाराज कर सकता है.  


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें