Shadi ke Upay: शादियों का शुभ मुहूर्त शुरु हो चुका है. लेकिन, कुछ लोग काफी प्रयास के बाद भी अपने हाथ पीले नहीं कर पा रहे हैं. मान्यता के मुताबिक ऐसा इसलिए होता है कि कुंडली में ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसके लिए कुछ उपाय हैं जिसके करने के से कुंडली में बैठा हुए अशुभ लग्न दूर होता है ओर हाथ पीले होने का शुभ लग्न शुरू हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रमा की स्थिति हो कमजोर तो आती है दिक्कत


ज्योतिषाचार्यों की माने तो अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा के साथ-साथ शुक्र और गुरु राशि की स्थिति कमजोर है तो विवाह होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा मंगल ग्रह में दोष और ग्रहण का लग्न होने पर भी शादी-विवाह में दिक्कतें आती है. इसके अलावा कई और भी कारक हैं जिसके कारण शादियों में काफी दिक्कतें आती है.


ऐसे निपटें कुंडली में पैदा हुए अशुभ ग्रह से


बच्चों की शादी में अड़चन पैदा होने कारण माता-पिता समेत घरवाले भी चिंता में रहते हैं. लेकिन ज्योतिष में बताए गए इन उपायों को अपनाकर बिगड़े हुए ग्रह शादी के अनुकूल हो जात हैं. तो चलिए जानते हैं कि अलग-अलग ग्रहों के कारण कुंडली में पैदा होने वाले दिक्कतों से कैसे निपटें.


ऐसे करें शनि को कंट्रोल


अगर किसी व्यक्ति को शनि ग्रह के कारण विवाह में अड़चन आ रही हो तो उसके लिए शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. इसके अलावा चौमुखा दीप जलाएं. वहीं, विवाह में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करना काफी लाभकारी माना जाता है.


अमंगल को ऐसे करें मंगल


इसके अलावा कुंडली में मंगल जब अमंगल हो जाता है तो भी विवाह में बाधाएं आती हैं. इस बाधा को दूर करने के लिए हनुमान मंदिर जाकर बूंदी के 2 लड्डू, मीठा पान और इचालयी भगवान पर अर्पित करें. वहीं मंगलवार के दिन गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं. इसके अलावा ऊं भौम भोमाय नम: मंत्र का माला जाप करें. इस उपाय को 21 मंगलवार तक लगातार करें. ऐसा करने से अशुभ लग्न दूर होता है और हाथ पीले होने के आसार बढ़ जाते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)