Shaadi Muhurat 2022: अप्रैल में इस दिन से बने रहे हैं शादी के लिए शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक 17 अप्रैल से शुभ विवाह के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. साथ ही अक्षय तृतीया देवउठनी एकादशी जैसे अबूझ मुहूर्त में भी शादी-विवाह होते हैं. अप्रैल से लेकर दिसंबर तक पड़ने वाले विवाह मुहूर्तों के बारे में जानते हैं.
Shaadi Muhurat 2022: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखा जाता है. ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चैत्र माह की पूर्णिमा के बाद देश में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं 2022 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त.
कब से शुरू हो रहे हैं शादी के लिए शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक चैत्र मास की पूर्णिमा यानी 17 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है जो कि 8 जुलाई तक रहेगी.
शादी के लिए अप्रैल में हैं इतने शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक 17 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. इसके बाद 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल शादी के लिए शुभ है.
मई के शुभ मुहूर्त
मई 2022 में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं. जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई है.
जून में शादी के शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक जून में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहूर्त हैं, जो 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है.
यह भी पढ़ें: सूर्य का होगा राशि परिवर्तन, इन 5 राशियों की बदलेगी किस्मत
जुलाई माह में शादी के मुहूर्त
जुलाई माह में शादी के लिए सिर्फ 4 मुहूर्त हैं. जो 3, 5, 6 और 8 जुलाई को है.
नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त
नवंबर माह में कुल 4 दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं. जो 21, 24, 25 और 27 नवंबर को है.
दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त
दिसंबर माह में शादी के लिए कुल 5 शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)