Plant Shami at Home: घर में लगाएं भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, कंगाली भागेगी कोसों दूर, दोनों हाथ बटोरेंगे पैसा!
Shami Plant Rule: वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि शमी का पेड़ भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. इसे घर में लगाने से घर में बरकत आती है लेकिन इसे घर में लगाते हुए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Shami plant importance: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को खास महत्व दिया गया है. खासकर घर के अंदर लगने वाले पेड़-पौधों के लिए कहा जाता है कि ये आपकी किस्मत को काफी प्रभावित करते हैं. घर में लगे कई पेड़-पौधे अपनी सही स्थिति के चलते पैसे की बारिश करते हैं. वहीं गलत दिशा में लगा हुआ पेड़ कंगाली का मुंह देखने पर मजबूर कर देता है. कुछ लोगों को देखा जाता है कि लाख मेहनत करने के बावजूद, उनके हाथ में एक पैसा नहीं टिकता है. ऐसे लोगों के लिए वास्तु शास्त्र के जानकारों ने कुछ सुझाव दिए हैं. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के अंदर शमी का पेड़ लगाने से महादेव की कृपा परिवार वालों पर होती है और आपके संकट दूर हो जाते हैं. आपको बता दें कि शमी का पेड़ भगवान शिव को बहुत प्रिय है.
घर में लगाएं शमी का पेड़ चमकेगी किस्मत
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि शमी के पेड़ को महादेव का स्वरूप माना जाता है. शमी के पेड़ की पूजा भगवान शिव की पूजा मानी जाती है. अगर विजयादशमी के दिन या शनिवार को आप इसे घर लेकर आते हैं और घर के उत्तर-पूर्व दिशा में लगाते हैं तो इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं. शमी का पेड़ घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है और घर में शांति का माहौल पैदा करता है.
शमी के पेड़ से जुड़ी यह गलती कभी न करें
शमी का पेड़ घर लाते हुए वास्तु शास्त्र के जानकारों ने कुछ विशेष बातों पर ध्यान में देने को कहा है. जब भी शमी का पेड़ घर लेकर आएं, उसे कभी भी छत के नीचे या बाथरूम के बगल में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार पर नकारात्मक असर पड़ता है. इसके अलावा शमी के पेड़ के आसपास हमेशा सफाई रखनी चाहिए. शमी के पेड़ को लगाते हुए याद रखें कि इसे कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के बाईं तरफ नहीं लगाना चाहिए. शनिवार, रविवार और मंगलवार के दिन इसकी कटाई-छटाई भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें