Shani Dev: शनि देव अगले महीने करेंगे गोचर, इन 3 राशियों पर छा रहे संकट के बादल; मुक्ति के लिए कर लें उपाय
Shani Dev Zodiac Change in July 2022: शनि देव (Shani Dev) अगले महीने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. उनके गोचर काल में 3 राशि वालों पर विपत्ति आने की आशंका है. ऐसे में उन्हें शनि देव को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय कर लेने चाहिए.
Shani Dev Zodiac Change in July 2022: शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता कहा जाता है. जिसने अपने जीवन में जैसा कर्म किया होता है, उसे वे वैसा ही फल देते हैं. शनि देव को क्रोधी स्वभाव का माना जाता है. अगर वे किसी से एक बार रुष्ट हो जाएं तो उसे पाई-पाई के लिए मोहताज करने में भी देर नहीं करते.
अगले महीने गोचर हो जाएंगे शनि देव
बाकी ग्रहों की तरह शनि देव (Shani Dev) भी हर महीने अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं. फिलहाल वे कुंभ राशि में विराजमान हैं. अगले महीने यानी 12 जुलाई को वे वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर कर जाएंगे. इस राशि में वे अगले साल जनवरी तक बने रहेंगे. इसके बाद वे फिर से अपनी कुंभ राशि में वापस आ जाएंगे. उनके मकर राशि में रहने पर 3 राशि वालों पर विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं, जिनकी 20 दिन बाद जिंदगी बदलने जा रही है.
उभर सकती है पुरानी बीमारी
धनु राशि (Sagittarius): इस राशि के लोगों को 20 दिन बाद शनि देव की कुदृष्टि का शिकार होना पड़ सकता है. उनकी कोई पुरानी बीमारी उभरकर सामने आ सकती है. दिए हुए पैसे डूब सकते हैं. अचानक कोई नया रोग घेर सकता है. जितनी मेहनत करेंगे, उसका उतना फल नहीं मिलेगा. परिवार में कलह बढ़ सकती है. शनि देव (Shani Dev) की इस नाराजगी को शांत करने के लिए आपको विशेष उपाय करना होगा. इसके लिए प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करनी होगा. साथ ही हर शनिवार को किसी जरूरतमंद को सरसो के तेल का दान करना होगा.
काम-धंधे में हो सकती है हानि
सिंह राशि (Leo): इस राशि के लोगों के लिए भी अगले 6 महीने संकट भरे हैं. उन्हें काम-धंधे में हानि का सामना करना होगा. किसी कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस सकते हैं. दफ्तर में आपके सहयोगी आपके खिलाफ कोई षडयंत्र रच सकते हैं. परिवार में क्लेश का माहौल बन सकता है. लिए हुए कर्ज को चुकाने में परेशानियों का सामना करना होगा. आपको परिवार में किसी आकस्मिक बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है. इन समस्याओं से मुक्ति के लिए आपको हर शनिवार को गाय को रोटी खिलानी होगी और घर में शनि मंत्रों का जाप करना होगा.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips for Haldi Plant: क्या घर में हल्दी का पौधा लगाना शुभ होता है? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
बच्चों की पढ़ाई की ओर से रहेंगे परेशान
मेष राशि (Aries): इस राशि के लोगों के 20 दिन बाद बनते हुए काम बिगड़ने शुरू हो जाएंगे. वे जितना कमाएंगे, उससे ज्यादा उन्हें खर्च करना पड़ जाएगा. परिवार में अशांति का माहौल रहेगा. नौकरी और काम-धंधे में नुकसान उठाना पड़ेगा. बच्चों की पढ़ाई की ओर से परेशान रहेंगे. कुटुंब में कोई अनहोनी सुनने को मिल सकती है. इन हालात में शनि देव (Shani Dev) को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार और शनिवार को मंदिर जाना होगा. वहां पर हनुमान चालीसा व शनि चालीसा का पाठ करने और सच्चे मन से उन्हें याद करने से इन समस्याओं से छुटकारा पा सकेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV