Shani Pradosh Vrat 2024 Daan: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल का आखिरी शनि प्रदोष व्रत 28 दिसंबर को है. वैसे तो हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है लेकिन इस साल के आखिरी प्रदोष व्रत पर खास संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और शनिदेव की पूजा करने से विशेष शुभ फल प्राप्त होगा. प्रदोष व्रत के दिन दान करने की परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन कुछ चीजों का दान करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनि प्रदोष व्रत के दिन किन चीजों का दान करना शुभ रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि-प्रदोष व्रत पर किन चीजों का दान करें


शनि प्रदोष व्रत पर अन्न या अनाज का दान करना शुभ फलदायी साबित होगा. कहा जाता है कि इस दिन ऐसा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिसके परिणामस्वरूप धन-दौलत में वृद्धि होती है. इसके अलावा शनि देव की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है.


शास्त्रों के अनुसार, शनि प्रदोष व्रत के दिन कपड़ों का दान करना लाभकारी  है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन कपड़ों का दान करने से शनि देव से साथ-साथ महादेव की कृपा भी बनी रहती है. इस दिन काले रंग के वस्त्रों का दान करना शुभ रहेगा.


शनि प्रदोष व्रत के दिन फल का दान करना भी शुभ फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन फल का दान करने से दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. साथ ही जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलता है. 


शनि प्रदोष व्रत पर काले तिल का दान करना भी शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन काले तिल का दान करने से कु्ंडली में चल रहा शनि का दोष दूर होता है. ऐसे में शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए यह उपाय कर सकते हैं. 


शनि प्रदोष व्रत के दिन गाय का दान करना भी शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार, ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इसके अलावा धन धन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)