Shani Vakri 2022: 141 दिन तक खलबली मचाएंगे `शनि`, उल्टी चाल करेगी इन 4 राशि वालों को बेहाल!
Shani Vakri June 2022: कुछ ही दिन में शनि की उल्टी चाल शुरू होने वाली है. वे 141 दिन तक अपनी ही राशि कुंभ में वक्री रहेंगे और 4 राशि वालों पर मुसीबतें बरसाएंगे. लिहाजा इन लोगों को इस दौरान संभलकर रहना चाहिए.
Saturn Retrograde June 2022 Effect on Zodiac signs: आने वाले 10 दिन ज्योतिष की नजर से बेहद अहम हैं. महीने के आखिर में 30 मई को शनि जयंती पड़ रही है. इस बार 30 साल के बाद शनि जयंती के दिन शनि ग्रह अपनी ही राशि कुंभ में रहकर दुर्लभ संयोग बना रहे हैं. वहीं इसके बाद 5 जून को शनि उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे. वे 23 अक्टूबर तक वक्री रहेंगे और 141 दिन सभी राशियों पर इसका बड़ा असर होगा. खासतौर पर 4 राशि वालों के लिए शनि की वक्री चाल बिल्कुल भी अच्छी नहीं कही जा सकती है. इस दौरान इन राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना चाहिए.
मेष- वक्री शनि मेष राशि के जातकों को खासा परेशान कर सकते हैं. यह समय आर्थिक हानि करवा सकता है. निवेश करने से बचना ही बेहतर है, वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं. मैरिड लाइफ पर भी वक्री शनि असर डालेंगे. घर में झगड़े हो सकते हैं. तनाव, गलतफहमियां बढ़ेंगी.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को यह समय कई मामलों में परेशान कर सकता है. दुर्घटना, चोट-चपेट का शिकार हो सकते हैं इसलिए वाहन चलाते समय सावधान रहें. आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है या आय में कमी आ सकती है. यह समय बनते काम भी बिगड़वा सकता है इसलिए इस दौरान बड़ा फैसला न लें. हो सके तो ऐसे निर्णयों को कुछ समय के लिए टाल दें. खर्चों पर नियंत्रण रखना भी बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Palmistry: 40 की उम्र के बाद तेजी से तरक्की करते हैं ये लोग, हाथ का एक निशान चमकाता है भाग्य!
मकर- मकर राशि वाले शनि की साढ़े साती झेल रहे हैं. ऐसे में शनि का वक्री होना इनके लिए अच्छा नहीं है. यह समय इनके करियर पर बुरा असर डाल सकता है. करियर में बाधाएं-परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. कड़वा बोलना और गुस्सा करना नुकसान करवा सकता है. धन हानि भी हो सकती है. कुल मिलाकर यह समय धैर्य और संयम से निकालें.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में पैसे रखने की जगह पर रख लें ये एक छोटी सी चीज, कभी नहीं होगी धन की कमी!
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए वक्री शनि अशुभ फल दे सकते हैं. इन जातकों को यह समय निजी जिंदगी में परेशानी दे सकता है. शादी या रिश्ता होते-होते टूट सकता है. मैरिड लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. निवेश करने से बचें. किसी से विवाह न करें. अपनों से अच्छा व्यवहार करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)