Shaniwar Ke Totke: शनिवार को न्याय के देवता शनि की आराधना का दिन माना जाता है. शास्त्रों में शनि देव को क्रोधी ग्रह कहा गया है. वे जिस व्यक्ति पर नाराज हो जाएं, उसे राजा से रंक बनाने में देर नहीं करते. वहीं वे जिस पर प्रसन्न हो जाएं, उसका भाग्य बुलंदियों पर चमकने लगता है. शनि देव को प्रसन्न करना कठिन कार्य माना गया है लेकिन पुराणों में उनका हृदय परिवर्तन के कई उपाय बताए गए हैं. आज हम आपको ऐसे ही 4 उपायों के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी सोई हुई किस्मत को जगा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार के उपाय अचूक उपाय (Shaniwar Ke Upay) 


शनिवार (Shaniwar Ke Totke)  के दिन सरसो के तेल का दीया जलाना या तेल दान करना शुभ माना जाता है. इस उपाय से शनि देव  प्रसन्न होते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि शनिवार को सरसो के तेल की खरीदारी नहीं करनी चाहिए बल्कि पहले से रखे तेल का ही इस्तेमाल करना चाहिए. 


काली गाय, कुत्ते और पक्षी को खिलाएं भोजन


शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप शनिवार  (Shaniwar Ke Upay) को तिल, गुड़ और गुड़ का लड्डू बनाकर उस जगह गाड़ दें. जहां पर हल न चला हो. ऐसा करने से आपको शुभ फल प्राप्त होंगे. आप शनिवार को काली चिड़िया, काली गाय या काले कुत्ते को रोटी-दाना डाल सकते हैं. इन उपायों को करने से शनि देव की कृपा बरसने लगती है. 


शनिवार (Shaniwar Ke Totke)  को गोरज मुहूर्त में चींटियों को तिल चौली खिलाएं, साथ ही दिन में सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. आप शनिवार को भिखारियों को काले उड़द का दान करें और शाम को अपने घर में गुग्गल धूप जलाएं. 


ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं


आप शनिवार  (Shaniwar Ke Upay) को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले पीपल पर जल अर्पित करें. इसके बाद ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप शनि देव से प्रार्थना करें. फिर पीपल वृक्ष को छूकर 7 बार उसकी परिक्रमा करें. इन उपायों से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें