नई दिल्‍ली: सपने भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. ये शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी. स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है जिनका आना खुशनसीबी के दस्‍तक देने जैसा है. ये सपने किसी बड़ी ख्‍वाहिश के पूरे होने और ढेर सारा पैसा मिलने का संकेत होता है. जानते हैं वे कौन-से सपने हैं, जिन्‍हें बहुत अच्‍छा माना गया है. 


किस्‍मत चमका देते हैं ऐसे सपने  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- सपने में चूहे का दिखना बहुत शुभ होता है. यह अचानक धन मिलने का पूर्व संकेत है. यह धन आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार लाता है. 


- सपने में किसी बच्‍चे या खासतौर पर लड़की का नाचते हुए दिखना आपकी जिंदगी में धन-वैभव के बढ़ने का संकेत है. यह सपना खूब पैसा दिलाता है. 


यह भी पढ़ें: गरीबी से बचाकर धनवान बनाती है घर में लगी ये एक खास तस्‍वीर, देती है चमत्‍कारिक नतीजे


 


- धनतेरस-दिवाली जैसे शुभ मौकों पर घर में खाली बर्तन ले जाना बहुत अशुभ होता है लेकिन सपने में खाली बर्तन दिखें तो यह बहुत अच्‍छा होता है. यह सपना धन लाभ होने का इशारा देता है. 


- सपने में किसी भी देवी-देवता के दर्शन होना जिंदगी से सारी समस्‍याओं को चुन-चुन कर खत्‍म कर देता है. वहीं मां लक्ष्‍मी के दर्शन होना अमीर होने के लिए काफी है. यह सपना अपार पैसा दिलाता है. 


यह भी पढ़ें: 'शनि' की राशि में 'सूर्य' का गोचर, 5 राशि वालों को इस क्षेत्र में होगा तगड़ा फायदा


- घर में टूटी हुई चीजें, खराब इलेक्‍ट्रॉनिक सामान रखना बड़े वास्‍तु दोष का कारण बनता है लेकिन सपने में इलेक्‍ट्रॉनिक सामान का खराब होते या टूटते देखना पैसों की तंगी खत्‍म होने का इशारा देता है. 


- सपने में झाड़ू दिख जाए तो मान लीजिए कि आप पर मां लक्ष्‍मी की बड़ी कृपा होने जा रही है. इस सपने के बारे में सबसे पहले अपनी मां या पत्‍नी को बताना उसके फल को कई गुना बढ़ा देता है. 



यह भी पढ़ें: हानि होगी या लाभ? टैरो साप्‍ताहिक राशिफल से जानें कैसा रहेगा आपका पहला हफ्ता


- सपने में कमल का फूल दिखना भी धन वृद्धि का सूचक है. 


- सपने में गाय के गोबर उपले बनते हुए या खुद को इन्‍हें बनाते हुए देखना बहुत अच्‍छा होता है. ऐसा सपना किस्‍मत चमका देता है. साथ ही यह आपकी किसी बड़ी ख्‍वाहिश के पूरे होने का संकेत है. 


- सपने में अर्थी देखना या शव यात्रा देखना करियर-कारोबार में तरक्‍की दिलाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)