Surya Gochar December 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है और यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. सूर्यदेव 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसे धनु संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. उनके गोचर करने से कुछ राशियों की किस्मत बदलने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी हैं, वह लकी राशियां.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्या 


सूर्य गोचर का कन्या राशि के जातकों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा. यह राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए शुभ और खुशियों भरा समाचार लेकर आएगा. इस दौरान भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. वहीं, प्रॉपर्टी में निवेश के भी योग बन रहे हैं.


मिथुन 


16 दिसंबर को होने वाला सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है. इससे इस राशि के लोगों के दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. पति-पत्नी के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.


धनु 


सूर्य का राशि परिवर्तन धनु राशि में होने वाला है. यह संक्राति धनु राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबारियों को बिजनेस में मुनाफा होगा. शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए अच्छा समय रहेगा.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)