Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, जीवन पर पड़ेगा भारी!
Surya Grahan April 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ कामों को करने की सख्ती से मनाही की गई है. साथ ही प्रेग्नेंट महिलाओं को भी इस दौरान बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए.
Surya Grahan 2022 Do's and Don'ts: सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) एक ऐसी घटना है जिसका विज्ञान से लेकर धर्म और ज्येातिष तक में बहुत महत्व है. साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगने जा रहा है. साथ ही इस दिन शनीचरी अमावस्या (Shanichari Amavasya) भी पड़ रही है. इस कारण इस ग्रहण का महत्व कई गुना बढ़ गया है. हालांकि आंशिक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) होने से इसका सूतक काल (Sutak Kaal) मान्य नहीं होगा लेकिन इस दौरान कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है, वरना ये जीवन पर भारी पड़ सकती हैं. यह ग्रहण 30 अप्रैल की मध्यरात्रि 12:15 बजे से शुरू होगा और सुबह 04:08 बजे तक चलेगा.
ग्रहण के दौरान क्या करें
- भोजन- पानी आदि में तुलसी की पत्ती डाल दें, ताकि ग्रहण का नकारात्मक असर उन पर न पड़ें और ग्रहण के बाद उनका सेवन किया जा सके.
- घर के मंदिर को ढंक दें. इस दौरान मंदिरों के पट भी बंद रखे जाते हैं.
- ग्रहण के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की आराधना में बिताएं.
- ग्रहण के बाद स्नान करें और दान अवश्य करें. खासतौर पर सफाई कर्मचारियों को दान करना बहुत अच्छा माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सबसे बुरे वक्त से भी उबार देती हैं ये 5 चीजें! क्या आपको पता हैं?
ग्रहण के दौरान न करें यह काम
- ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है इसलिए इस समय कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान सुई में धागा डालने की मनाही की गई है.
- सूर्य ग्रहण के दौरान ना तो भोजन पकाएं, ना ही काटने-छीलने का काम करें और ना ही भोजन करें.
- खासतौर पर गर्भवती महिलाएं इस दौरान चाकू-कैंची या किसी भी धारदार चीज का इस्तेमाल न करें, ना ही ये चीजें हाथ में लें.
- ग्रहण के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Shani Gochar: शनि की साढ़े साती को भी बेअसर कर देंगे ये उपाय, जरूर जान लें ये लोग!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)