Trending Photos
Chanakya Niti to fight bad phase of life: कहते हैं कि जीवन में सच्चे दोस्तों- अपनों की पहचान बुरे वक्त में ही होती है. इसी तरह व्यक्ति की असली योग्यता, समस्याओं से जूझने के जज्बे की पहचान भी बुरे वक्त में ही होती है. इससे ही पता चलता है कि व्यक्ति असल में कितना क्षमतावान है. महान विद्वान आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया है जो आपको बुरे से बुरे वक्त से निपटने में बहुत काम आएंगी.
- चाणक्य नीति कहती है कि परेशानी कितनी भी बड़ी क्यों न हो उससे डरें नहीं. डर व्यक्ति को कमजोर बनाता है. इसलिए हर हाल में अपनी सोच सकारात्मक रखें और जीतने का जज्बा रखें.
- ठंडे दिमाग से सोचना कई बार ऐसे रास्ते दिखा देता है, जिनसे हम आसानी से बुरे वक्त से उबर सकते हैं. लेकिन चिंता, भय के कारण हम सही जवाब तक पहुंच नहीं पाते हैं.
- विकट से विकट परिस्थिति से उबरने के लिए जरूरी है कि वर्तमान में जिया जाए. कई बार अतीत के बुरे अनुभव और भविष्य की चिंता हमें मौजूदा समस्या से निपटने ही नहीं देते हैं. बेहतर होगा कि वर्तमान का सही तरीके से विश्लेषण करके मुताबिक रणनीति बनाएं और समस्या से निपटें.
- बुरे वक्त से निपटने में पैसा बहुत मददगार साबित होता है. इसलिए पैसों की बचत करने की आदत डालें क्योंकि बुरा वक्त कहकर नहीं आता है.
यह भी पढ़ें: Shani Gochar: शनि की साढ़े साती को भी बेअसर कर देंगे ये उपाय, जरूर जान लें ये लोग!
- आत्मविश्वास बहुत जरूरी चीज है, यदि आप में आत्मविश्वास है तो आप मुश्किल से मुश्किल चुनौती का भी सामना कर सकते हैं. जबकि आत्मविश्वास की कमी समस्या को कई गुना बढ़ा देती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)