Shani Margi 2024: न्याय के देवता शनि महाराज कुंभ राशि में मार्गी हो गए हैं. यानि कि अब वह सीधी चाल चलेंगे. हालांकि पहले शनि देव व्रकी होकर चल रहे थे. ऐसे में शनि देव के मार्गी हो जाने के कारण कई राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
Trending Photos
Shani Margi 2024: शनि ग्रह को न्याय का देवता कहा जाता है तो वहीं कुछ लोग इस ग्रह को ''दंडाधिकारी'' भी कहते हैं. यानि कि दंड देने वाला ग्रह. इसलिए सभी राशियों के जातकों को यह बताया जाता है कि शनि को काबू में रखें. इसके लिए शनि देव की पूजा-पाठ करवाते रहें. शनि के लिए उपाय को करके इंसान उनके दंड से बच तो नहीं सकते हैं लेकिन हां कठोर सजा से मुक्ति मिल सकती है.
शनि हुए मार्गी
न्याय के देवता शनि महाराज कुंभ राशि में मार्गी हो गए हैं. यानि कि अब वह सीधी चाल चलेंगे. हालांकि पहले शनि देव व्रकी होकर चल रहे थे. ऐसे में शनि देव के मार्गी हो जाने के कारण कई राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. तो आज हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से वो चार राशि हैं जिन पर शनि कि नजरें तिरछी हो जाएंगी.
कर्क राशि पर क्या होगा असर
सबसे पहले बात करते हैं कर्क राशि कि. शनि के मार्गी होने पर कर्क राशि वालों को सोच समझकर कदम उठाने होंगे. शनि के मार्गी होने से कर्क राशि वालों के स्वास्थ्य पर असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरुरत पड़ेगी. वहीं शनि के मार्गी होने के कारण सिंह राशि के जातकों के साथ रिश्तों में मतभेद की संभावना दिखाई दे रही है. ऐसे में रिश्तों को संभालकर रखना होगा नहीं तो दरार पैदा हो सकता है.
सिंह के जातकों पर भी होगा असर
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि के मार्गी होने के कारण पैसे भी खर्च ज्यादा होंगे. इन्हें संभालकर खर्च करें नहीं तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है. वहीं शनि के मार्गी होने के कारण मीन राशि वालों को करियर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)