Solar Eclipse 2022: आज साल का आखिली सूर्य ग्रहण है.  यह एक आंशिक सूर्यग्रहण है. यह सूर्य ग्रह तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. सूर्य ग्रहण मंगलवार को 11 बजकर 28 से शुरू हो जाएगा और शाम 06 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. लेकिन भारत में यह ग्रहण 04 बजकर 22 से दिखना शुरू हो जाएगा और 05 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में जब सूर्य  ग्रहण होगा तो उस दौरान एक समय ऐसा भी होगा जब इसका असर सबसे ज्यादा होगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक जब सूर्यग्रहण अपन परमग्रास (फुल मैच्योरिटी) पर होगा तो उस वक्त उसका प्रभाव सबसे अधिक होगा. इस समय लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है.


परमग्रास आरंभ होने के बाद इस बातों का रखें ध्यान: -


-घर से बाहर न निकलें.


-सूर्य को नग्न आंखों से न देखें.


-गर्भवती महिलाएं कुछ न खाएं, और इस दौरान सोएं भी नहीं.


-गर्भवती महिलाएं हाथ-पैरों को सीधा करके बैठें. थोड़ा घर में टहलना ज्यादा सही रहेगा.


-ग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए.


इन राशि वालों के लिए अशुभ है सूर्यग्रहण
इस सूर्य ग्रहण का 6 राशियों प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इनमें - मेष, मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ, और मीन राशि शामिल हैं. इन राशिवालों को करियर, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


आपके शहर में कब दिखेगा सूर्यग्रहण:-


-दिल्ली - 4.29 PM


-मुंबई - 4.49 PM


-इलाहाबाद - 4.40 PM


-पटना - 4.42pm


-वाराणसी - 4.41pm


-अहमदाबाद - 4.38 PM


-अजमेर - 4.32 PM


-भोपाल - शाम 4.42 PM


-उज्जैन  - 4.41pm


-रांची  - 14.48PM


-भागलपुर- 4.44 PM


-जयपुर-4.32 PM


-भोपाल -4.42 PM


-गया -4,44 PM


-देहरादून -4.26PM


-लखनऊ -16.36 PM


-बैंगलोर - 5.12 PM


-कोलकाता - 4.52 PM


-चेन्नई - 5.14 PM


-हैदराबाद -  4.59 PM


-कन्याकुमारी - 5.32 PM


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)