Swapna Shastra on Seeing Physical Relations: सपनों की दुनिया भी विचित्र है. रात को सोते समय सपने में क्या दिख जाए, इस पर किसी का वश नहीं चलता है. सुबह उठने पर हम अधिकतर सपनों के बारे में भूल चुके हैं, जबकि कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो हमें भुलाए नहीं भूलते. हम ऐसे सपनों का अर्थ ढूंढने की कोशिश करते हैं लेकिन अक्सर निराशा हाथ लगती है. इस तरह के सपनों का रहस्य स्वप्न शास्त्र से समझा जा सकता है. ऐसा ही एक सपना है, स्वयं को किसी शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देखने का. इस तरह के रोमांटिक सपनों का अर्थ आज हम आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने में किसी की ओर खिंचते दिखना 


अगर आप सपने में खुद को किसी दूसरे की ओर आकर्षित होते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी रिलेशनशिप में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है. इस तरह के सपने दिखने का एक अर्थ ये भी होता है कि आपको अपने पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्डिंग बनाने की जरूरत है या आप उसे पर्याप्त वक्त नहीं दे पा रहे हैं.


स्वप्न में गालों पर किस करना


स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप सपने में स्वयं को किसी के गाल पर किस करते हुए देखते हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इस तरह के सपने दिखने का अर्थ होता है कि जिस व्यक्ति को आप किस कर रहे हैं, आप उसे बहुत चाहते हैं. उस व्यक्ति का साथ आपको बहुत अच्छा लगता है. अगर आप विवाहित हैं और इस तरह का सपना नजर आता है तो इसका मतलब होता है कि आप अपने पार्टनर से 
अटूट प्रेम करते हैं. 


सपने में शारीरिक संबंध बनाते दिखना 


अगर आप सपने में स्वयं को किसी व्यक्ति के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते हुए देखते हैं तो यह आपके जीवन के प्रति संतुष्टि और आत्मविश्वास से जुड़ा हो सकता है. अगर आप इस तरह का संबंध बनते देख सपने में खुशी अनुभव करते हैं तो इससे आपके आत्म सम्मान में बढ़ोतरी होती है. वहीं अगर रिलेशन में खराब अनुभव फील करते हैं तो यह आपके आत्मविश्वास डगमगाने का प्रतीक हो सकता है. 


शारीरिक संबंधों से मिलती भावनात्मक मजबूती


स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक अनुभूति होती है. इससे इंसान के अंदर खुशी का संचार होता है. वह जिस इंसान के साथ संबंध बनते हुए देखते है. उसके साथ भावनात्मक रिश्ता और मजबूत हो जाता है. यह सपना आपसी रिश्तों को मजबूत करने वाला माना जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)