नई दिल्‍ली: जिस तरह कुंडली में सभी ग्रहों का प्रभाव होता है, वैसे ही घर के अलग-अलग हिस्‍सों पर भी अलग-अलग ग्रहों का प्रभाव रहता है. यदि इन स्‍थानों पर कोई गड़बड़ी हो जाए तो वह ग्रह बुरा फल देने लगता है. इससे हमारे जीवन का वह पहलू मुसीबतों से घिर जाता है. आज हम घर के उन हिस्‍सों के बारे में जानते हैं जो राहु से प्रभावित होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहु हमारे मन में अचानक आने वाले विचारों का कारक है. यदि राहु सही हो तो व्‍यक्ति को कमाल के आइडिए आते हैं. वहीं राहु खराब होने पर व्‍यक्ति मानसिक तनाव से घिर जाता है. वह कठोर वाणी बोलने लगता है. अक्‍सर गलतफहमी का शिकार हो जाता है. शत्रुओं से नुकसान उठाता है. 


भुतहा लगने लगता है घर 


यदि घर पर राहु का बुरा असर हो तो वह मकान भुतहा लगने लगता है. खाली पड़े, डरावने घरों को राहु का घर माना जाता है. इसके अलावा घर के आसपास कैक्‍टस, बबूल का उगना भी राहु के घर होने की निशानी होती है. ऐसे घरों में हत्‍या या आत्‍महत्‍या होने के योग बनते हैं. राहु बिगड़ने पर घरों में रिश्‍तेदारों का आना कम हो जाता है या लगभग बंद हो जाता है. 


यह भी पढ़ें: इन लोगों का करेंगे भला तो बर्बाद कर बैठेंगे अपना जीवन, जरूर जान लें काम की ये बात!


घर की इन जगहों पर रहता है राहु का प्रभाव 


घर का नैऋत्य कोण: घर कर नैऋत्य कोण राहु का कोण है. इस जगह पर कभी भी गंदगी न रखें, वरना राहु दोष पैदा होता है. 
सीढ़ियां: घर की सीढ़ियों पर राहु का स्‍थान होता है. यदि ये गलत दिशा में हों, टूटी-फूटी हों या गंदी हों तो राहु बुरा फल देने लगता है. 
शौचालय: टॉयलेट-वॉशरूम भी राहु के स्‍थान हैं. इनका भी गंदा रहना, टूटा-फूटा रहना या गलत दिशा में होना राहु दोष पैदा करता है. 
छत: घर की छत पर भी राहु का स्‍थान होता है. छत पर कबाड़ जमा करने, उसे गंदा रखने से राहु अशुभ फल देने लगता है. छत यदि टूट गई हो तो भी उसे तुरंत सुधरवा लें. 
कांटेदार झाड़ी: घर के आसपास कांटेदार पेड़-पौधों का होना भी राहु दोष पैदा करता है. इन्‍हें तुरंत हटा दें. 
पुराने-फटे कपड़े: घर में पुराने फटे हुए कपड़े रखना या फटेहाल कपड़े पहनना राहु को नाराज करता है. इससे बचें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)