Vastu Shastra: अगर बढ़ रहा है कर्ज का बोझ, तो ये वास्तुदोष हो सकते हैं जिम्मेदार
कई बार न चाहकर भी कर्ज का बोझ बढ़ता चला जाता है और काफी कोशिश करने के बाद भी कर्ज से मुक्ति नहीं मिलती. क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकते हैं?
नई दिल्ली. जीवन में अच्छे और बुरे दिन आते-जाते रहते हैं. लेकिन कई बार जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जिनसे बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है. आर्थिक स्थिति का गड़बड़ाना भी उनमें से एक है. कई बार लोग न चाहते हुए भी कर्ज के बोझ में दबते चले जाते हैं और काफी कोशिश करने के बावजूद उन्हें कर्ज से मुक्ति नहीं मिलती है.
इसकी वजह से घर में लड़ाइयां होने लगती हैं और वे परेशान हो जाते हैं.
वास्तुदोष है जिम्मेदार
आपके घर के वास्तु का असर आपकी निजी जिंदगी पर जरूर पड़ता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनसे घर की संरचना को ठीक किया जा सकता है. क्या आप जानते हैं कि आपके कर्ज में डूबने के पीछे वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकते हैं?
आज हम आपको बताएंगे कि वे कौन-कौन से वास्तु दोष हैं, जिनके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब होती चली जाती है.
यह भी पढ़ें- 20 नवंबर का पंचांग: आज 12 बजे से शुरू होंगे कई शुभ मुहूर्त, इनमें दान देना होगा फलदायी
1. अगर आपके घर की उत्तरी दिशा बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक उठी हुई है तो यह वास्तु दोष होता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है.
2. घर बनवाते समय अगर आप उत्तरी दिशा को कवर करवा देते हैं और दक्षिण दिशा को खाली छोड़ देते हैं तो उसे भी वास्तुदोष माना जाएगा.
3. वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी का अंडरग्राउंड टैंक होता है तो उसे अभुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: खिड़की-दरवाजे लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
4. वास्तु के अनुसार, कभी भी घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में ऐसी कोई मशीन न रखें, जिससे बहुत गर्मी निकलती है. यह एक बड़ा वास्तुदोष होता है. ऐसा करने से आपके व्यापार में परेशानियां उत्पन्न होती हैं और आप पर आर्थिक संकट की मार पड़ सकती है.
5. कभी भी पानी का टैंक दक्षिण-पूर्व दिशा में न रखें. यह दिशा अग्नि तत्व को दर्शाती है, अग्नि की दिशा में पानी को रखना शत्रु को पालने के समान है. वास्तु के अनुसार ऐसी गलती भूलकर भी न करें.
धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO