Tilak Benefits: नहीं जानते होंगे माथे पर टीका लगाने का ये कारण? जान लेंगे तो बहुत फायदे में रहेंगे
Jyotish Upay Of Tika: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के बाद या किसी नए काम की शुरूआत से पहले से टीका जरूर लगाते हैं. इसके साथ ही यदि किसी शुभ कार्य में जाने से पहले भी टीका लगाकर ही निकलते हैं, ऐसा माना जाता है कि टीका लगाने से आप हर कार्य में सफल होते हैं.
Benefits Of Applying Tilak: हम सभी पूजा के बाद या पूजा करते समय माथे टीका लगाते हैं. टीके को हम अपने देवी-देवताओं का आर्शीवाद मानते हैं. अक्सर लोग पूजा में इस्तेमाल होने वाले रोली, चंदन का ही टीका लगाते हैं, लेकिन तिलक या टीका लगाने के कई ऐसे कारण भी जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे. पूजा का टीका लगाना हमारे लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. आइए जानते हैं टीका लगाने के अन्य कारणों के बारे में.
माथे पर ही क्यों लगाया जाता है टीका
आपने कभी ये सोचा है कि टीका हमेशा माथे के बीचो-बीच ही क्यों लगाया जाता है. दरसल, माथे को शरीर में सात ऊर्जा का केंद्र माना गया है और यह हमारी शक्ति और ऊर्जा का भी भंडार माना जाता है. इसी तरह यदि आप माथे में टीका या तिलक लगाते हैं तो यह हमारे मन को एकाग्र करने में मदद करता है. इसके साथ ही शरीर में सकारात्मकता पैदा करता है.
टीका के फायदे:
शास्त्रों में माथे पर टीका लगाने का महत्व है. किसी त्योहार पर या फिर पूजा के बाद टीका अवश्य लगाया जाता है. टीका लगाने का धार्मिक कारण यह की यह हमारे उग्र ग्रह को शांत करने में मदद करता है. इसके साथ ही हमारा मन भी शांत रहता है. इसी तरह से यदि आप अलग-अलग दिन पर टीका लगाने का अलग महत्व है.
- माना जाता है कि सप्ताह के अलग-अलग दिन के अनुसार टीका लगाने का अलग महत्व है. कहा जाता है कि यदि आप सोमवार को सफेद चंदन का टीका लगाते है तो इससे आपका मन शांत रहेगा.
- वहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर लगाते है और उनके चरणों से वह टीका अपने माथे पर लगाते है तो इससे आपकी सारी चिंता दूरी होती है.
- बुधवार के दिना सूखा लाल रंग का सिंदूर लगाने से भगवान की कृपा बनी रहती है. साथ ही बुध देव के अच्छे परिणाम प्राप्त होते है.
- गुरुवार के दिन पीले चंदन या हल्दी का टीका लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.
- शुक्रवार के दिन लाल चंदन या कुमकुम लगाने से आपका सौभाग्य और घर में खुशहाली बनी रहती है.
- शनिवार के दिन भस्म का टीका लगाने से जीवम में आने वाली परेशानियां दूर रहती हैं.
- रविवार के दिन लाल चंदन लगाने से व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान और धन की बढ़ोतरी होती है
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)