तिरुमाला: भगवान बालाजी के भक्त देश-दुनिया में हैं. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु बालाजी के दर्शन के लिए तिरुमाला पहुंचते हैं. अब तिरुमाला तिरुपति देवस्थान (TTD) की तरफ से बाजाली के भक्तों के लिए मीठी खबर आई है. भगवान बालाजी के दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों को आज (सोमवार) से फ्री लड्डू प्रसाद दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय TTD हर दिन 20 हजार फ्री लड्डू प्रसाद भक्तों के लिए उपलब्ध करा रही है. इनमें से भी पैदल यात्रियों को 175 ग्राम के लड्डू और अन्य को 40 ग्राम के लड्डू फ्री में दिए जाते थे. अब इस नई नीति के तहत हर दिन 175 ग्राम के 80 हजार लड्‍डू प्रसाद फ्री में भक्तों को दिए जाएंगे. 


अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई भक्त अतिरिक्त लड्डू का आग्रह करता है तो उसे 50 रुपए में एक लड्डू दिया जाएगा. 


आपको बता दें कि इससे पहले पैदल मार्ग से आने वाले भक्तों को ही फ्री लड्डू प्रसाद दिए जाने की सुविधा उपलब्ध थी. अब सभी भक्तों को फ्री में लड्‍डू दिया जाएगा.


आंकड़ों के मुताबिक रोजाना 60 से 70 हजार लोग भगवान बालाजी के दर्शक के लिए पहुंचते हैं. छुट्टी के दिनों में ये संख्या और बढ़ जाती है. ऐसे में मंदिर प्रशासन में फ्री लड्डू प्रसाद की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.