नई दिल्ली. आज यानी 10 नवंबर को छठ पूजा पर्व है, इसी दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठी मैया की उपासना का महापर्व 8 नवंबर से शुरू हो गया है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पष्ठी तिथि को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है. इस त्योहार में भगवान सूर्य की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. बिहार, झारखंड के कुछ इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ के दौरान छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छठ के त्योहार का महिलाओं को साल भर इंतजार रहता है. महिलाएं इस दौरान व्रत रख कठिन तपस्या करती हैं. कहा जाता है कि छठ का व्रत रखने से घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है. महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए भी छठ का व्रत रखती हैं. छठ के दौरान व्रती लगभग 36 घंटे का व्रत रखती हैं. यही कारण है कि छठ पूजा आम पूजा से काफी अलग और कठिन मानी जाती है. हम आपको छठ पूजा के जरूरी नियम बताने जा रहे है. 


ये भी पढ़ें: मेहनत करने के बाद भी नहीं हो रहे सफल, बस कर लीजिए ये उपाय; मिलेगी कामयाबी


इन बातों का रखें खास ख्याल


1. चार दिनों की छठ पूजा का व्रत रखने वाले को पलंग, बेड या तखत पर सोने की मनाही होती है. वो जमीन पर चटाई बिछाकर सो सकता है और कंबल या बिछावन का इस्तेमाल कर सकता है.


2. व्रती को चारों दिन नए और साफ कपड़े पहनने चाहिए. इसमें भी इस बात का ध्यान दिया जाता है कि वे वस्त्र सिले न हों. इन दिनों महिलाएं साड़ी और पुरुष धोती पहनते हैं. हालांकि आजकल लोग कोई भी कपड़े पहन लेते हैं.


3. व्रत रखने वाले शख्स को मांस, मदिरा, झूठी बातें, काम, क्रोध, लोभ, धूम्रपान से बचना चाहिए.


4. आप छठ पूजा का व्रत रखते हैं तो परिवार के सभी सदस्य को तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. इन चार दिनों में सात्विक भोजन ही करें.


5. छठ पूजा के व्रत में बांस के सूप का इस्तेमाल होता है. सूर्य देव की जब संध्या और प्रात:काल की पूजा होती है, तो उस समय सूप में ही पूजन सामग्री रखकर उनको अर्पित किया जाता है.


ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठी मैया को खुश करने के लिए इन फलों को भोग लगाना ना भूलें


6. छठ पूजा में छठी मैया तथा भगवान भास्कर को ठेकुआ और कसार (चावल के आटे के लड्डू) का भोग लगाना चाहिए.


7. छठी मैया की पूजा का व्रत साफ-सफाई का है. इन चारों दिन घर में साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए.


8. छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए गन्ने का इस्तेमाल जरूर करें. इसमें पत्ते वाले गन्ने का उपयोग किया जाता है.


LIVE TV