Chhath Puja 2021: छठी मैया को खुश करने के लिए इन फलों को भोग लगाना ना भूलें
Advertisement
trendingNow11024224

Chhath Puja 2021: छठी मैया को खुश करने के लिए इन फलों को भोग लगाना ना भूलें

Chhath Puja 2021: 8 नवंबर से छठ महापर्व शुरू हो गया है. मैया को खुश करने के लिए लोग तरह-तरह के फल खरीदते हैं. जानिए उन फलों के बारे में जिन्हें छठी मैया को चढ़ाकर प्रसन्न कर किया जा सकता है.

छठी मैय्या को खुश करने के लिए चढ़ाएं से फल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : Chhath Puja: छठ महापर्व शुरू हो चुका है. देशभर में ये छठ पूजा पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम को सूर्य अर्घ्य और चौथे दिन सुबह अर्घ्य के बाद पूरा होता है.

  1. देशभर में ये छठ पूजा पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है
  2. हिंदू धर्म में किसी भी पूजा में सुपारी का विशेष महत्व है
  3. छठ पूजा में नारियल की तरह गन्ना भी महत्वपूर्ण है

छठ पूजा में प्रसाद और अन्य फलों का भी महत्व है. छठी मैया को कौन सा फल चढ़ाएं जिससे वे सबसे ज्यादा प्रसन्न होती हैं. आइए जानें.

केला

छठी मैया को केला बहुत पसंद होता है. केले को भगवान विष्णु का प्रिय फल भी माना जाता है. केला शुद्ध फल माना गया है. छठी मैया को खुश करने के लिए लोग कच्चे केले भी चढ़ाते हैं. पूजा में कच्चा केला घर लाकर पकाया जाता है.

डाभ नींबू

डाभ नींबू सामान्य नींबू से बड़ा होता है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा होता है. यह आकार में बहुत बड़ा होता है, इसीलिए पशु-पक्षी इसे नहीं खाते. इस नींबू को छठी मैया को प्रसाद के रूप में भी चढ़ाना चाहिए.

नारियल

छठ पर्व पर नारियल चढ़ाने का विशेष महत्व है. छठ पर्व में पवित्रता का बहुत महत्व है. नारियल चढ़ाने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. जबकि कुछ भक्त नारियल चढ़ाने में सक्षम होने के लिए प्रार्थना करते हैं.

गन्ना

छठ पूजा में नारियल की तरह गन्ना भी महत्वपूर्ण है. छठ पूजा में भी गन्ने से बने गुड़ का प्रयोग प्रसाद में किया जाता है. बहुत से लोग पूजा के लिए गन्ने से एक छोटा सा घर बनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि छठी मैय्या घर में सुख-समृद्धि लाती है. छठी मैय्या को गन्ना बहुत प्रिय माना जाता है.

ये भी पढ़ें :- जबड़े का दर्द है या Silent Heart Attack? ऐसे आसानी से करें बीमारी की पहचान

सुथानी

सुथानी मिट्टी से निकलती है, इसलिए इसे शुद्ध माना जाता है. छठ पूजा में सुथानी का प्रयोग किया जाता है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं. सुथानी का स्वाद शकरकंद की तरह होता है. यह फल बहुत ही शुद्ध माना जाता है इसलिए छठ पूजा में इसका प्रयोग किया जाता है.

सुपारी

हिंदू धर्म में किसी भी पूजा में सुपारी का विशेष महत्व है. इसके बिना कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है. इस पर देवी लक्ष्मी का प्रभाव माना जाता है.

सिंघाड़ा

सिंघाड़ा कठोर होता है और पशु और पक्षी इसे नष्ट नहीं कर पाते हैं. यह देवी लक्ष्मी का प्रिय फल माना जाता है. साथ ही, इस फल में कई उपयोगी गुण होते हैं.

ये भी पढ़ें :- लाल मिर्च या हरी मिर्च, जानें कौन सी मिर्च खाने से मिलेगा ज्यादा फायदा

Trending news